एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) में रोमन रेंस(Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। शुरूआत में ही ब्लू ब्रांड का चैंबर मैच हो गया था और इसमें डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) ने जीत हासिल की। इसके तुरंत बाद रोमन रेंस ने आकर आसानी से ये मैच जीत लिया। हालांकि रोमन रेंस को इसके बाद ऐज(Edge) ने शानदार अंदाज में स्पीयर मारकर धराशाई कर दिया। ये भी पढ़ें: 3 स्टोरीलाइंस जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में खत्म हो जानी चाहिए और 2 जो जारी रहनी चाहिएरोमन रेंस की हुई जीतदरअसल इस पीपीवी की शुरूआत में पहला चैंबर मैच हुआ। इस मैच में शर्त थी कि जो इसे जीतेगा वो रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेगा। छह सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर काफी हमला किया। सबसे पहले किंग कॉर्बिन एलिमिनेट हुए, इसके बाद केविन ओवेंस ने भी अपने पुराने दोस्त सैमी जेन को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बाद जे उसो ने केविन ओवेंस और सिजेरो को एलिमिनेट कर दिया था। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारचैंबर मैच के अंत में जे उसो और डेनियल ब्रायन बचे हुए थे। डेनियल ब्रायन शुरूआत में ही आए थे तो उनकी हालत खराब हो गई थी। लेकिन जे उसो को शानदार किक मारकर डेनियल ब्रायन ने ये चैंबर मैच जीत लिया था। इसके तुरंत बाद रोमन रेंस वहां आ गए। रोमन रेंस जैसे ही स्पीयर मारने गए तो ब्रायन ने उन्हें लॉक लगा दिया। रोमन रेंस काफी गुस्से में आ गए थे और उन्होंने ब्रायन को बुरी तरह पीट दिया और फिर अपना लॉक लगाकर सबमिशन के जरिए जीत हासिल कर ली। Still at the #HeadOfTheTable.@WWERomanReigns destroys @WWEDanielBryan to remain #UniversalChampion! #WWEChamber pic.twitter.com/sjEMoE37zq— WWE (@WWE) February 22, 2021ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैरोमन रेंस जश्न मना रहे थे लेकिन पीछे से ऐज ने आकर रोमन रेंस के ऊपर स्पीयर मार दिया। इसके बाद ऐज ने रेसलमेनिया बोर्ड के ऊपर नजर डाली। यानि की अब ये तय हो गया है कि रोमन रेंस को ही ऐज चुनौती देने वाले हैं। फिलहाल रोमन रेंस की हालत ऐज ने खराब कर दी है। ब्लू ब्रांड में ऐज को रोमन रेंस ने स्पीयर मारा था और इस बार रोमन रेंस से उन्होंने अपना बदला ले लिया है।SPEAR! SPEAR! SPEAR!Did @EdgeRatedR just make his #WrestleMania decision?! #WWEChamber pic.twitter.com/1YLk2bLCvJ— WWE (@WWE) February 22, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।