WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर होगा। अगले महीने इस पीपीवी का आयोजन होगा। इस पीपीवी को लेकर सभी उत्साहित हैं। क्योंकि ये पीपीवी खास होता है और इसमें कई बड़े मैच होते हैं। लेकिन एडवर्टाइजमेंट के जरिए इस पीपीवी के मेन इवेंट का खुलासा हो गया है। रॉ के एपिसोड में ये बात सामने आई थी कि रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेनियल ब्रायन, नाकामुरा, किंग कॉर्बिन और रॉबर्ट रूड के बीच मुकाबला होगा। एलिमिनेशन चैंबर के मेन इवेंट में ये मुकाबला होगा। और जो भी ये मैच जीतेगा वो रेसमलेनिया 36 में द फीन्ड का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेगा। ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के 6 बड़े ड्रीम मैच जो होते-होते रह गएMarch 8th at Wells Fargo Center: Roman Reigns, Braun Strowman, Daniel Bryan, Shinsuke Nakamura, King Corbin & Robert Roode will compete in an Elimination Chamber Match with the winner earning a chance to face the Universal Champion at WrestleMania!🎟️» https://t.co/aFovgzUarS pic.twitter.com/3ewo5iBs2t— Wells Fargo Center (@WellsFargoCtr) February 11, 2020द फीन्ड का सामना रेसलमेनिया 36 में कौन करेगा इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अब इस मेन इवेंट के खुलासे के बाद ये तय हो गया है कि इस मैच में जो जीतेगा वो फीन्ड का सामना करेगा। सुपर शोडाउन में द फीन्ड का मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ होगा। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। प्लान के मुताबकि यहां पर द फीन्ड अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। डेव मैल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट पर ये कहा था कि अभी भी ये प्लान है कि रेसलमेनिया में द फीन्ड का सामना रोमन रेंस करेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि चैंबर के मेन इवेंट में रोमन रेंस जीत हासिल कर सकते हैं। क्योंकि रोमन रेंस के अलावा जो भी सुपरस्टार इस मैच में शामिल हैं वो कहीं ना कहीं अन्य स्टोरीलाइन में शामिल हैं। फिलहाल तो ये बड़ा मेेन इवेंट लीक हुआ है। और इस मैच में जीत किसकी होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि इस मैच का ऑफिशियल ऐलान अभी नहीं हुआ है। अभी कंपनी की नजरें सुपर शोडाउन के ऊपर है। और इसके बाद ही तय होगा कि एलिमिनेशन चैंबर में क्या होने वाला है। रोमन रेंस इस मैच का हिस्सा होंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं