एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में रोंडा राउजी का सामना रूबी रायट के खिलाफ हुआ था। इस मैच में बड़ी ही आसानी से रोंडा को जीत मिली थी, जिसके बाद शार्लेट फ्लेयर भी रिंग में आईं।अब फैंस को सिर्फ द मैन बैकी लिंच की कमी महसूस हो रही थी और तभी लिंच आती हैं। कुछ समय पहले ही लिंच को विंस मैकमैहन ने सस्पेंड किया था लेकिन पूर्व चैंपियन को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। मैच खत्म होने के बाद बैकी लिंच क्राउड के बीच में से बैसाखी के सहारे रिंग तक पहुंचीं।She may be suspended, but you can't keep her away.#TheMan @BeckyLynchWWE is IN THE BUILDING! #WWEChamber pic.twitter.com/2nw2Kulnib— WWE (@WWE) February 18, 2019लिंच के रिंग में आने के बाद शार्लेट ने उनका मज़ाक बनाया लेकिन तभी लिंच ने शार्लेट को क्रच (बैसाखी) से मारा। FRUSTRATION HAS BOILED OVER for @BeckyLynchWWE! #WWEChamber pic.twitter.com/FLNGggE0rR— WWE Universe (@WWEUniverse) February 18, 2019कुछ देर तक लगातार हमला करने के बाद लिंच ने दूसरा क्रच रोंडा राउजी को दिया ताकि वो भी शार्लेट पर हमला कर पाएं। शार्लेट ने भी सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में रोंडा राउजी पर इसी तरह से हमला किया था। लेकिन रोंडा के ऐसा करने से पहले ही लिंच ने उनपर भी हमला कर दिया था।Did you think you were safe, @RondaRousey?!#WWEChamber @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/WhmxbPBntJ— WWE (@WWE) February 18, 2019लिंच को रोकने के लिए कई WWE ऑफिशल्स और रैफरी आए और आखिर में उन्हें को रिंग से ले जाया गया। बैकी ने रोंडा राउजी पर अब दूसरी बार हमला किया है। पहले भी उन्होंने इस तरह से राउजी पर हमला किया था लेकिन उस समय नाया जैक्स की गलती से लिंच को चोट लग गई थी। इस कारण ही सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी का सामना शार्लेट फ्लेयर से हुआ था।इस समय लिंच को विंस मैकमैहन ने सस्पेंड किया हुआ है और उनके रैसलमेनिया मैच को भी बदल दिया है। अब रैसलमेनिया में शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी का सामना होने वाला है लेकिन अफ़वाहों के अनुसार लिंच को दोबारा इस मैच में डाला जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं