एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले की अंतिम रॉ भी खत्म हो गई। इस पीपीवी के लिए लगातार बिल्डअप चल रहा है। जिसके तहत कई मैचों का एलान पहले ही कर दिया गया है। लेकिन अब दो बड़े मैचों का एलान और कर दिया गया हैं।WWE ने सोशल मीडिया पर इन दो बड़े मैचों का एलान किया। फिन बैलर का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले के साथ होगा। ये एक हैंडीकैप मैच होगा, जिसमें लैश्ले के साथ लियो भी रहेंगे। ये मैच फिन बैलर के लिए काफी कड़ा होगा। बैलर को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरा मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच होगा। इन दोनों के बीच पिछले कई महीनोें से जबरदस्त फ्यूड चल रही है। BREAKING: Two HUGE matches have just been made for #WWEChamber this Sunday!- @FinnBalor vs. @fightbobby AND @ItsLioRush in a #HandicapMatch for the #ICTitle- @BraunStrowman vs. @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/vNQwcJqvx2— WWE (@WWE) February 11, 2019एलिमिनेशन चैंबर के लिए अब तक कई बड़े मुकाबलों का एलान किया जा चुका है। इसमें मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। एलिमिनेशन चैंबर का अब तक का मैच कार्ड:-एजे स्टाइल्स vs मुस्तफा अली vs जैफ हार्डी vs रैंडी ऑर्टन vs समोआ जो vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैंबर मैच)-साशा बैंक्स, बेली vs नाया जैक्स, टैमिना स्नूका vs कार्मेला, नेओमी vs मैंडी रोज़, सोन्या डेविल vs बिली के, पेटन रॉयस vs लिव मॉर्गन, साराह लोगन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)-द मिज़, शेन मैकमैहन vs द उसोज़ (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)-बडी मर्फी vs अकीरा टोजावा (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)- रोंडा राउजी vs रूबी रायट (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) इनमें अब दो और मुकाबले जुड़ गए है। इस बार एलिनिमेेशन चैेंबर में इन मैचों के देखकर लगता है कि शानदार ये पीपीवी होगा। यहां से रैसलमेनिया के लिए भी बिल्डअप देखा जा सकता हैं। फैंस अब इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। Get WWE News in Hindi here