Erick Rowan: WWE में कुछ और रिलीज किए गए सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम एरिक रोवन (Erick Rowan) का है। उन्होंने खुद भी WWE में वापसी की इच्छा जताई है। साल 2020 में बजट में कमी के कारण कंपनी ने कुछ सुपरस्टार्स को निकाल दिया था। इसमें एक नाम रोवन का भी था। वायट फैमिली के साथ कंपनी में उनका रन शानदार रहा था। टैग टीम डिवीजन में उन्होंने धमाल मचाया था।पूर्व WWE सुपरस्टार एरिक रोवन ने दिया बड़ा बयानWWE ने पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को भी रिलीज कर दिया था। अब दोनों सुपरस्टार्स की वापसी हो गई। NBC Sports को हाल ही में एरिक रोवन ने अपना इंटरव्यू दिया। रोवन ने कहा,रेसलिंग में जब भी मुझे अच्छा मौका मिला मैंने काम किया। रेसलिंग की दुनिया में करने को मेरे पास अभी बहुत कुछ है। कोविड के समय में मुझे रिलीज कर दिया था और लोगों ने भी इसे स्वीकार किया। मैं खुद साल 2020 में WWE से जाने के लिए तैयार नहीं था। अभी मेरा बिजनेस अधूरा रहा है और मुझे इसे पूरा करना है। मुझे मौका दिया जाएगा तो मैं फिर से वापसी के लिए तैयार हूं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE में वायट फैमिली का रीयूनियन हो सकता है। ब्रे वायट वापस आ गए और रोवन भी अब नज़र आ सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी अभी तक किसी खास स्टोरी में नज़र नहीं आए। अगर वायट फैमिली एक साथ आ जाएगी तो फिर मजा आएगा। View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच के दिमाग में ये बात जरूर होगी। ब्रे वायट के फ्यूचर को लेकर भी अभी तक कुछ बड़ी बात सामने नहीं आई। वायट इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नज़र आएंगे। यहां वो कुछ खुलासा कर सकते हैं। शायद इस हफ्ते ही ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोवन की वापसी भी हो जाए। WWE ने रेड ब्रांड के एपिसोड में जबरदस्त सरप्राइज दिए थे। लैसनर की शानदार वापसी देखने को मिली थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।