WWE: Excellence in Sports Performance Yearly (ESPY) का 2022 एडीशन आने वाला है। फैंस अपने चहेते WWE सुपरस्टार्स को वोट करके शो का सबसे बड़ा अवॉर्ड जिता सकते हैं।ESPY ने सर्वश्रेष्ठ WWE मोमेंट अवॉर्ड के लिए पिछले एक साल के 16 यादगार मौकों को चुना है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, बैकी लिंच, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे कई और सुपरस्टार्स इस साल के ESPY अवॉर्ड के उमीदवार हैं।इसके विजेता का फैसला फैंस के वोट और एक टूर्नामेंट से होगा। चुने हुए 16 मौकों को पहले राउंड में अलग अलग 8-8 की टैली में रखा जाएगा। वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है जो 8 जुलाई तक तीन चरणों तक जारी रहेगी।उम्मीदवार और मैच इस प्रकार हैं।#1-ब्रॉक लैसनर का Royal Rumble जीतना-बियांका ब्लेयर का Raw विमेंस चैंपियनशिप जीतना#2-जॉन सीना की Money in the Bank में वापसी-रोंडा राउजी की Royal Rumble में वापसी#3-WWE फैंस का लाइव शो में वापस आना-स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का विंस मैकमैहन,ऑस्टिन थ्योरी और पैट मैकेफी को WrestleMania 38 में स्टनर लगाना#4-रोमन रेंस का WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराना-कोडी रोड्स की WWE में वापसी#5बिग-ई का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर WWE चैंपियन बनना-WrestleMania 38 में द मिज का लोगन पॉल को धोखा देना।#6-SummerSlam में बैकी लिंच की वापसी -द अंडरटेकर का हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल होना#7-ऐज का Crown Jewel इवेंट में सैथ रॉलिंस को Hell In A Cell मैच में हराना-WrestleMania में वी मैन का सैमी जैन को बॉडीस्लैम देना#8-SummerSlam में ब्रॉक लैसनर का रोमन रेंस से सामना-स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का वापसी कर केविन ओवेंस को हरानाWWE@WWEFrom @CodyRhodes' return to @WWERomanReigns' WrestleMania dominance, #WWETheBump’s @TheMattCamp and @BodieIsRyan break down all the #ESPYS nominees!ms.spr.ly/6011bs3AB48397From @CodyRhodes' return to @WWERomanReigns' WrestleMania dominance, #WWETheBump’s @TheMattCamp and @BodieIsRyan break down all the #ESPYS nominees!ms.spr.ly/6011bs3ABपिछले साल किस WWE सुपरस्टार ने जीता था ESPYअवॉर्डपिछले साल बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स ने WrestleMania 37 के लिए यह अवॉर्ड जीता था। 2019 में रोमन रेंस यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले WWE सुपरस्टार थे।WWE@WWECongratulations @BiancaBelairWWE & @SashaBanksWWE on your huge @ESPYS triumph!1295241Congratulations @BiancaBelairWWE & @SashaBanksWWE on your huge @ESPYS triumph! https://t.co/ZEwraMUfwBइस बार यह अवॉर्ड 20 जुलाई को ABC नेटवर्क पर आयोजित होंगे। अब देखना होगा कि इस बार यह अवॉर्ड किसे मिलता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।