ईवा मैरी (Eva Marie) ने इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में जबरदस्त वापसी की औप उनके साथ NXT UK का एक जाना-पहचाना चेहरा पाइपर निवेन (Piepn Niven) भी थीं।यह एक दिलचस्प शुरुआत थी क्योंकि वापसी के बावजूद उन्होंने रिंग में कदम नहीं रखा, उनका मैच नेओमी के खिलाफ होना था, लेकिन उन्होंने पाइपर निवेन को नेओमी के खिलाफ मैच लड़ने भेजा।यह भी पढ़ें: WWE से निकाला गया सुपरस्टार 3 फेमस रेसलर्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए आया नजर, जल्द होगी दोबारा वापसी?निवेन ने WWE दिग्गज नेओमी को इस मैच में आसानी से हरा दिया। ईवा मैरी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने और अपने शिष्य के लिए अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इससे ऐसा लग रहा है कि ईवा मैरी भी पाइपर निवेन के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की दौड़ में शामिल होना चाहती हैं।ईवा मैरी ने कहा, लंबे समय बाद वापसी के बाद WWE यूनिवर्स का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन हमारे लिए प्रेरणा है। हम रुकेंगे नहीं! View this post on Instagram A post shared by Natalie Eva Marie (@natalieevamarie)खिताब जीतने के लिए ईवा मैरी और पाइपर निवेन को मौजूदा चैंपियंस नटालिया और टमीना का सामना करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE के पास उनके लिए आगे क्या प्लान है।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का खुलासा, बताया WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को निकालकर क्या बड़ी गलती कीWWE स्टार ईवा मैरी आखिरकार कब रिंग में उतरेंगीं?ईवा मैरी भले ही इस हफ्ते अपने मैच से पीछे हट गई हों, लेकिन फैंस उन्हें रिंग में रेसलिंग करते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE की ओर से अभी तक कोई खबर नहीं आई है, लेकिन हम यह मान सकते हैं कि वह Hell in a Cell के कुछ समय बाद वापसी कर सकती हैं।जहां तक उनकी प्रतिद्वंदी की बात है, ईवा मैरी के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, जिसमें सुपरस्टार नेओमी भी शामिल हैं। निकी क्रॉस और असुका भी हैं जो अभी किसी बड़ी स्टोरीलाइन में नहीं हैं।THE EVA-LUTION HAS ARRIVED ... but @natalieevamarie isn't alone! #WWERaw pic.twitter.com/PZJ8t66RQW— WWE (@WWE) June 15, 2021मैरी की इन-रिंग वापसी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। हालांकि उन्हें रिंग में रेसलिंग करते हुए देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!