एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में एजे स्टाइल्स और रिकोशे के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में स्टाइल्स ने US चैंपियन को हराकर टाइटल पर कब्जा किया। द फिनॉमिनल वन ने दूसरी बार US चैंपियनशिप जीती है। पिछले कुछ हफ़्तों से एजे स्टाइल्स और रिकोशे के बीच फ़्यूड चल रही थी। रॉ के एक एपिसोड में रिकोशे के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हारने के बाद एजे स्टाइल्स ने अपने साथियों के साथ रिकोशे पर जबरदस्त अटैक किया था। डब्लू डब्लू ई (WWE) बहुत लंबे समय के द क्लब को साथ में लाने के बारे में टीज़ कर रही थी और रिकोशे के साथ फ़्यूड के दौरान दिग्गज ग्रुप साथ में आ गया। And New US Champion AJ Styles #ExtremeRules pic.twitter.com/GUHCKFtYWj— Sonya Deville & WWE 󾠏🌈 (@SDevilleLive) July 15, 2019इसके बाद WWE ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए स्टाइल्स और रिकोशे के बीच मैच बुक कर दिया था। आज मैच की शुरुआत से पहले ल्यूक और कार्ल ने रिकोशे की जमकर धुनाई कर दी थी। इसके बाद भी रिकोशे ने मैच में हिस्सा लिया।ये भी पढ़ें:- AEW Fight For The Fallen रिजल्ट्सदोनों ही सुपरस्टार्स में शो का सबसे अच्छा मैच दिया। चैंट्स से साफ पता चल रहा था कि WWE यूनिवर्स को मैच काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। मैच के दौरान कई मौकों पर जब रिकोशे द फिनॉमिनल वन पर भारी पड़ रहे थे, तब गुड ब्रदर्स ने इंटरफेयर करके रेफरी का ध्यान भटकाया।AND NNNNNEEEEEWWWWWWWW US Champion, AJ Styles! Very good match with Ricochet but let's be honest, they're only just scratching the surface. #ExtremeRules pic.twitter.com/oUB2U7NBIZ— Gorilla Position (@WWEGP) July 15, 2019रिकोशे अपने मूव को लगाने के लिए टॉप रोप पर चढ़ गए थे, लेकिन द क्लब के सदस्यों ने उनपर अटैक कर दिया और उस समय रेफरी का ध्यान रिकोशे पर नहीं था। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने टॉप रोप से स्टाइल्स क्लैस लगाकर रिकोशे को पिन कर दिया और नए US चैंपियन बन गए।देखना होगा कि एजे स्टाइल्स और रिकोशे के बीच चैंपियनशिप के लिए रीमैच कब होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं