2025 के मेंस Royal Rumble मैच को जीत सकते हैं WWE दिग्गज? फेमस यूट्यूबर ने की भविष्यवाणी

कौन बनेगा रॉयल रंबल मैच का विजेता? (Photo: WWE.com)
कौन बनेगा रॉयल रंबल मैच का विजेता? (Photo: WWE.com)

John Cena Royal Rumble Match Winner Predicted: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। फैंस को कुछ अच्छी चीजें देखने को मिलीं। Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्डअप भी हुआ। खास बात ये है कि प्रसिद्ध यूट्यूबर काई सेनेट आए। पैट मैकेफी ने उनका इंटरव्यू लिया। वो काफी खुश दिखाई दिए। उन्हें फैंस का जबरदस्त प्रदर्शन भी प्राप्त हुआ। खैर बाद में बैकस्टेज भी उन्होंने अपनी बात रखी। उनसे मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता को लेकर सवाल पूछा गया। सेनेट ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए दिग्गज का नाम लिया।

Ad

काई सेनेट का पूरी दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। यूट्यूब की वजह से आज हर कोई उन्हें जानता है। WWE को भी पता है कि उनकी वजह से कंपनी को फायदा मिल सकता है। ट्रिपल एच ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे। सेनेट ने ये भी ऐलान किया है कि वो Royal Rumble में भी नज़र आएंगे। उन्होंने Speed से मिलने की बात कही। काई का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में बड़ा रोल रह सकता है। वो रिंग में कुछ बड़े कारनामे कर सभी चौंका सकते हैं।

Raw में इस बार काई सेनेट आए और ये चीज सभी को अच्छी लगी होगी। बैकस्टेज उन्होंने फैंस का धन्यवाद किया और खुशी जताई। वहां पर उनसे आगामी मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता को लेकर सवाल पूछा गया। सेनेट ने बिना किसी देरी के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना का नाम लिया। वो चाहते हैं कि सीना को उनके रिटायरमेंट टूर के दौरान बड़ी सफलता मिले। आप उनका नीचे वीडियो देख सकते हैं।

youtube-cover
Ad

क्या 2025 का Royal Rumble मैच जीत पाएंगे WWE दिग्गज जॉन सीना?

WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू हो चुका है। 6 जनवरी, 2025 को हुए Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सीना ने शानदार वापसी की थी। उन्होंने वहां पर रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। सीना को इस बार बड़े मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। अगर वो मैच जीत गए, तो फिर उनके फैंस खुश हो जाएंगे। उसके बाद वो WrestleMania 41 के मेन इवेंट में टाइटल मैच लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications