WWE रेसलमेनिया(Wrestlemania) 37 से पहले अंतिम रॉ(Raw) में काफी बवाल होने वाला है क्योंकि WWE ने इस शो के लिए पहलेे से कई बड़े ऐलान कर दिए थे। WWE ने इस शो के लिए एक और बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। एजे स्टाइल्स(AJ Styles) का मुकाबला इस बार भी जेवियर वुड्स(Xavier Woods) के साथ होगा और इस मैच में कुछ बड़ा सरप्राइज फैंस को देखने को मिल सकता है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पिछले हफ्ते भी मैच हुआ था लेकिन इसका नतीजा नहीं निकला था। ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 में मैच ना मिलने पर निराश हुआ 35 साल का फेमस सुपरस्टार, WWE पर लगाए लगाए आरोप?Tomorrow night on the final #WWERaw before #WrestleMania@AustinCreedWins collides with @AJStylesOrg!Will momentum be on the side of the #NewDay or will the Phenomenal One and @TheGiantOmos make another huge statement ahead of Night 1 of @WrestleMania?https://t.co/ExQslXL4cR pic.twitter.com/3z0L0jG3Mz— WWE (@WWE) April 4, 2021WWE Raw में इस हफ्ते होगा धमाकेदार मैचदरअसल पिछले हफ्ते WWE Raw में एजे स्टाइल्स और जेवियर वुड्स का मैच हुआ था। रिंगसाइड में ओमोस और कोफी किंग्सटन भी मौजूद थे। ओमोस ने वुड्स पर अटैक करते हुए मैच को DQ के जरिए खत्म कर दिया था। इसके बाद ओमोस ने कोफी किंग्सटन को बैरिकेड की दूसरी तरफ पटक दिया था। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने मिलकर वुड्स के ऊपर खतरनाक अटैक करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के स्टेज की मन मोह लेने वाली खूबसूरत तस्वीर सामने आई, देखकर आपको भी आएगा मजाइस हफ्ते WWE ने फिर से इस मैच को कराने का ऐलान किया है। ओमोस और कोफी किंग्सटन इस बार भी रिंगसाइड में मौजूद रहेंगे और फिर से कुछ बवाल हो सकता है। आपको बता दें कि Wrestlemania 37 में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकीWWE ने इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और किंग कॉर्बिन के बीच मैच का ऐलान भी पहले ही कर दिया था। इसके अलावा इस शो में विमेंस डिवीजन में भी काफी घमासान देखने को मिल सकता है। बॉबी लैश्ले के ऊपर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि पिछले हफ्ते मैकइंटायर की हालत उऩ्होंने खराब कर दी थी। Wrestlemania 37 ये रेड ब्रांड का अंतिम शो होगा तो इसमें धमाल होना लाजिमी है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।