WWE Raw के बाद भी जारी रहा Draft और इतने Superstars को मिले उनके ब्रांड, जानिए किस फेमस रेसलर की हुई मेन रोस्टर में वापसी? 

डाइजैक एक बार फिर WWE Raw का हिस्सा बन चुके हैं
डाइजैक एक बार फिर WWE Raw का हिस्सा बन चुके हैं

WWE Draft: WWE Draft 2024 पूरा हो चुका है और इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड खत्म होने के बाद बाकी बचे सुपरस्टार्स के ब्रांड का खुलासा हुआ। इस साल ड्राफ्ट की खास बात यह रही कि पिछले साल की तरह इस बार कोई नया फ्री एजेंट नहीं चुना गया।

Ad

बता दें, Raw के बाद 14 सुपरस्टार्स का ब्रांड पिक किया गया। इनमें से 7 सुपरस्टार्स अपने ब्रांड में बने रहे जबकि जियोवानी विंची, टेगन नॉक्स, अपोलो क्रूज, पीट डन, टायलर बेट, इल्या ड्रैगूनोव के ब्रांड में बदलाव देखने को मिला। डाइजैक ने भी NXT छोड़ते हुए मेन रोस्टर में वापसी कर ली।

WWE Draft में Raw से SmackDown में भेजे गए सुपरस्टार्स:

  • जियोवानी विंची
  • टेगन नॉक्स
  • अपोलो क्रूज
Ad

WWE Draft में Raw का हिस्सा बनाए गए सुपरस्टार्स:

  • द क्रीड ब्रदर्स और आईवी नाइल
  • न्यू कैच रिपब्लिक (SmackDown से Raw में आए)
  • नटालिया
  • इल्या ड्रैगूनोव
  • डाइजैक
  • केडन कार्टर और कटाना चांस
  • ओडिसी जोन्स
Ad

WWE Raw के खत्म होने के बाद सबसे बड़े पिक शायद डाइजैक थे जो कि पिछले एक साल में NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे थे। वहीं, जियोवानी विंची को SmackDown में ड्राफ्ट किया जाना काफी चौंकाने वाला फैसला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो Raw में मौजूद अपने पूर्व साथियों गुंथर और लुडविग काइजर से उन्हें धोखा देकर इम्पीरियम से बाहर करने का बदला नहीं ले पाएंगे।

रोमन रेंस WWE Draft 2024 का हिस्सा नहीं बनें

WWE ने रोमन रेंस को इस साल भी ड्राफ्ट पुल का हिस्सा बनाया था। सभी को इस बात की उत्सुकता थी कि रोमन किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि, SmackDown के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन ने शो की शुरूआत में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रेंस ने ड्राफ्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। हेमन ने कहा कि ट्राइबल चीफ ड्राफ्ट में नंबर वन पिक स्पॉटलाइट नहीं चुराना चाहते हैं।

बता दें, ड्राफ्ट में ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ, पॉल हेमन और टामा टोंगा को SmackDown द्वारा रिटेन किया गया। जिमी उसो चोटिल होने की वजह से रोमन रेंस की तरह ड्राफ्ट पुल का हिस्सा नहीं बन पाए। अब यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स को वापसी के बाद किस ब्रांड का हिस्सा बनाया जाने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications