WWE एलिमिनेशन चैंबर खत्म हो चुका है और इसमें कई सारे उलटफेर के साथ कुछ नए चैंपियन भी फैंस के सामने आए। फिन बैलर ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच में बॉबी लैश्ले और लियो रश को हराकर खिताब जीता। इस जीत के बाद बैलर को उनके पुराने दोस्त और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है। साल 2018 में ओवंस की कहानी बॉबी लैश्ले के साथ चल रही थी लेकिन रॉ के दौरान ओवेंस चोटिल हुए, इसके बाद से ओवंस को टीवी पर नहीं देखा गया, क्योंकि वो घुटने की सर्जरी करवा रहे थे। हालांकि कुछ हफ्ते पहले WWE ने एलान किया था कि केविन ओवंस और सैमी जेन वापसी करने वाले हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि साल 2016 में फिन बैलर ने मेन रोस्टर में कदम रखा और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया लेकिन अगली रात चोट के कारण फिन बैलर ने टाइटल को छोड़ दिया। वापसी के बाद फिन को बड़ा पुश नहीं मिला लेकिन साल 2019 की रॉयल रंबल में फिन ने पहले लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा और अब एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को जीत लिया। फिन बैलर की इस जीत के बाद पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल, यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने अपने करीबी दोस्त को खास संदेश दिया है। This but different! Congrats, buddy! @FinnBalor pic.twitter.com/DxHnP6nYlD— Soon. (@FightOwensFight) February 18, 2019अब फिन बैलर के लिए अगला बड़ा मैच कब और कहां होगा इसकी जानकारी इस हफ्ते की रॉ में मिल जाएगी। उम्मीद कर सकते हैं कि फिन बैलर फास्टलेन पीपीवी में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। हालांकि फिन बैलर के लिए ये 3 साल बाद आई बड़ी जीत है, जिसके जश्न को बैलर आसानी से खत्म नहीं होने देंगे। खैर, ओवेंस ने अपने दोस्त को बधाई तो दे दी है, माना जा रहा है कि ओवेंस रैसलमेनिया से पहले वापसी कर लेंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं