WWE में 'शर्मनाक' चैंपियनशिप रन के बावजूद फेमस स्टार्स ने रचा इतिहास, दी खास प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE के मौजूदा चैंपियन ने रचा इतिहास (Photo: Finn Balor Instagram)
WWE के मौजूदा चैंपियन ने रचा इतिहास (Photo: Finn Balor Instagram)

Finn Balor & JD McDonagh Makes History: WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप इस समय फिन बैलर (Finn Balor) और जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) के पास है। दोनों ही रेसलर्स ने इसे कुछ महीनों पहला जीता था और वो अभी तक इसे होल्ड कर रहे हैं। आपको बता दें कि कई लोगों को फिन और जेडी का टाइटल रन पसंद नहीं आया है क्योंकि उन्होंने सिर्फ इसे एक बार दांव पर लगाया है। इस शर्मनाक रन के बावजूद उन्होंने अब इतिहास रच दिया है।

Ad

आपको बता दें कि जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन के रूप में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। यह इन दोनों के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें कि बैलर और मैकडॉना अभी टेरर ट्विन्स के साथ स्टोरीलाइन में व्यस्त हैं। इसी वजह से उन्हें सिर्फ एक ही बार इन बेल्ट को दांव पर लगाने का चांस मिला है।

Ad

फिन बैलर ने 100 दिन पूरे होने पर खास तरीके से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने USA Network द्वारा पोस्ट की गई बधाई वाली GIF को शेयर किया। इसी बीच उन्होंने '100' लिखा और अपने टाइटल रन को एक्नॉलेज किया।

आप नीचे फिन बैलर की प्रतिक्रिया देख सकते हैं:

Ad

फिन बैलर के टैग टीम पार्टनर जेडी मैकडॉना ने भी इतिहास रचने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने फिन बैलर को टैग करते हुए इमोजी पोस्ट किया और 100 लिखा।

आप नीचे उनकी भी पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप कब जीती थी?

आर-ट्रुथ और द मिज़ ने WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप WrestleMania XL में जीती थी। बाद में उन्हें नए टाइटल डिजाइन वाली वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप दे दी गई। मिज़ और ट्रुथ का यह रन काफी ज्यादा मनोरंजक रहा लेकिन वो इसे 79 दिनों बाद हार गए थे। आपको बता दें कि 24 जून 2024 के WWE Raw के एपिसोड में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन की मदद से जीत लिया। इसके बाद से यह टाइटल उनके पास है। उन्होंने 100 दिनों के रन में सिर्फ एक बार इसे दांव पर लगाया। दरअसल, उनका मुकाबला न्यू डे से हुआ था और इसमें जजमेंट डे के सदस्यों की जीत हुई।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications