WWE WrestleMania में पिछले एक दशक में हुए 5 बड़े मुकाबले जो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए 

WWE WrestleMania, The Undertaker, Brock Lesnar, John Cena, Dean Ambrose, Jey Uso, Randy Orton,
WrestleMania इतिहास में कई बेकार मैच हो चुके हैं (Photo: WWE.com)

WrestleMania Matches Disappointed: WWE हर साल WrestleMania में कई बड़े मैचों का आयोजन करती है। इन मुकाबलों को इस तरह बिल्ड किया जाता है कि फैंस का मैच देखने का उत्साह काफी बढ़ जाता है। अधिकतर मौकों पर बड़े मुकाबले दर्शकों को काफी पसंद आते हैं। हालांकि, कई ऐसे मौके भी देखने को मिल चुके हैं कि जब WrestleMania में बड़े मैचों ने निराश किया था। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania में पिछले एक दशक में हुए 5 ऐसे बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए थे।

Ad

5- WWE WrestleMania XL में जे उसो vs जिमी उसो मैच कुछ खास नहीं था

Ad

जे और जिमी उसो पिछले साल रोड टू WrestleMania के दौरान एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन थे। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच बुक कर दिया गया था। फैंस इन दोनों भाइयों के बीच मुकाबला देखने को लेकर काफी उत्साहित थे। ऐसा लग रहा था कि मेन इवेंट जे-बिग जिम मैच में बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त स्टोरीटेलिंग करके इसे यादगार बनाएंगे। हालांकि, जे-जिमी उसो कुछ खास नहीं कर पाए थे और इन दोनों का मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था।

4- WWE WrestleMania 34 में एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था

Ad

शिंस्के नाकामुरा ने 2018 Royal Rumble मैच जीतकर एजे स्टाइल्स को WrestleMania 34 में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। सभी को शिंस्के-एजे से क्लासिक मुकाबले की उम्मीद थी। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में अपनी परफॉर्मेंस से निराश किया था। नाकामुरा ने यह मुकाबला हारने के बाद स्टाइल्स को लो ब्लो हिट करके हील टर्न ले लिया था। जापानी स्टार इस हार से कभी पूरी तरह उबर नहीं पाए और वो मौजूदा समय में मिड कार्ड रेसलर बनकर रह गए हैं।

3- WWE WrestleMania 32 में ब्रॉक लैसनर vs डीन एंब्रोज मैच ने निराश किया था

Ad

WrestleMania 32 में डीन एंब्रोज vs ब्रॉक लैसनर का नो होल्ड्स बार्ड स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला था। ब्रॉक की तरह ही डीन (जॉन मोक्सली) खतरनाक मुकाबला लड़ने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि इन दोनों के मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका था। हालांकि, लैसनर-एंब्रोज मुकाबले को रोमांचक नहीं बना पाए थे और यह इवेंट में हुए सबसे बेकार मैचों में से एक था। बीस्ट इंकार्नेट ने डीन एंब्रोज को F5 देकर पिनफॉल के जरिए यह मैच खत्म किया था।

2- WWE WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड का मैच साधारण था

Ad

द फीन्ड का WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच देखने को मिला था। यह फीन्ड का रिटर्निंग मुकाबला था और मैच को अच्छे से बिल्ड किया गया था। हालांकि, यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था। बता दें, रैंडी और द फीन्ड का यह मैच 6 मिनट से भी कम लंबा था। अंत में एलेक्सा ब्लिस के कारण फीन्ड का ध्यान भटका था और ऑर्टन ने सुपरनैचुरल कैरेक्टर को केवल एक RKO देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

1- WWE WrestleMania 34 में जॉन सीना vs द अंडरटेकर मैच बेकार था

जॉन सीना ने साल 2018 में रोड टू WrestleMania के दौरान द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद सीना ने ग्रैंडेस्ट स्टेज पर अंडरटेकर को मुकाबले के लिए ललकारा था। ऐसा लगा था कि डैडमैन मैच लड़ने नहीं आएंगे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने एरीना में चौंकाने वाली एंट्री की थी। द अंडरटेकर ने तीन मिनट से भी कम समय में जॉन को हरा दिया था और फैंस दो दिग्गजों के बीच बेकार मैच देखकर शॉक रह गए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications