WWE Royal Rumble 2022 का आयोजन कुछ ही घंटे बाद होगा। WWE ने इस इवेंट का शानदार बिल्डअप किया है। कई मैचों का ऐलान हो गया है। मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए भी कई सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान हो गया। मेंस और विमेंस रंबल पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। हर बार बड़ा सरप्राइज WWE द्वारा इस मैच में फैंस को दिया जाता है।WWE दिग्गज साशा बैंक्स की विमेंस रंबल मैच में होगी एंट्रीविमेंस रंबल मैच के लिए अभी तक 23 सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान हो गया हैं। वहीं मेंस रंबल के लिए भी 25 सुपरस्टार्स का नाम सामने आ गया है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान किया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया कि वो इस बार मेंस रंबल मैच का हिस्सा रहेंगे। WWE सुपरस्टार रिकोशे भी इस मैच में शामिल रहेंगे।विमेंस रंबल मैच में भी इस बार काफी मजा आएगा। कई दिग्गज इस मैच में नजर आएंगे। कुछ बड़े सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान WWE ने पहले ही कर दिया था। विमेंस रंबल मैच में दो और सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया। वो भी इस बार विमेंस रंबल मैच का हिस्सा रहेंगी। इसके अलावा पूर्व चैंपियन साशा बैंक्स का जलवा भी विमेंस रंबल मैच में दिखेगा।Shinsuke Nakamura@ShinsukeN@ShinsukeN and @rickboogswwe are declaring for #RoyalRumble 2022!!5:15 AM · Jan 29, 2022817153@ShinsukeN and @rickboogswwe are declaring for #RoyalRumble 2022!! https://t.co/3CSa9zBwcfWWE@WWE.@SonyaDevilleWWE has put herself in tomorrow night's 30-Woman #RoyalRumble Match! #SmackDown7:38 AM · Jan 29, 20221944356.@SonyaDevilleWWE has put herself in tomorrow night's 30-Woman #RoyalRumble Match! #SmackDown https://t.co/p4qwlC47Xaमेंस और विमेंस रंबल मैच के अलावा भी कुछ बड़े मुकाबले इस इवेंट में होंगे। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रीम मैच होगा। इस मैच का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में जरूर फैंस को बड़ा सरप्राइज देखने को मिलेगा। लैश्ले लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। अब देखना होगा कि वो WWE चैंपियनशिप हासिल कर पाएंगे या नहीं।रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। WWE ने इन दोनों की राइवलरी को अभी तक शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। इस बार रोमन रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है।