Surprises Can Happen Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, साप्ताहिक शोज़ से उम्मीद बढ़ रही है। SmackDown के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। अब कंपनी को ब्लू ब्रांड के इस शो को खास बनाना है, तो उन्हें कुछ सरप्राइज बुक करने होंगे। इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करेंगे, जो अगले SmackDown में हो सकती हैं।5- WWE SmackDown में जिमी उसो को ड्रू मैकइंटायर पर जीत मिल जाए View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में जिमी उसो और ड्रू मैकइंटायर का मैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा यह मैच ऑफिशियल हो गया है। मैकइंटायर काफी बड़े स्टार हैं और जिमी का उन्हें हराना बेहद मुश्किल लग रहा है। फैंस इसी वजह से ड्रू की जीत के कयास लगा रहे हैं। अगर इस मुकाबले में जिमी किसी तरह से मैकइंटायर को हराने में सफल रहते हैं, तो यह बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। जिमी के लिए यह जीत भविष्य में फायदेमंद हो सकती है।4- WWE यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, एलए नाइट पर हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते एलए नाइट ने द मिज़ को हराया था और इसी के साथ वो शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच पाने के बहुत करीब आ चुके हैं। शिंस्के नाकामुरा अब SmackDown में स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए नज़र आ सकते हैं। एलए नाइट प्रोमो कट कर सकते हैं और इसी बीच मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का दखल देखने को मिल सकता है। वो आकर नाइट पर बुरी तरह से हमला कर सकते हैं और उन्हें अपने अगले चैलेंजर के तौर पर स्वीकार सकते हैं।3- WWE SmackDown में प्रिटी डेडली नए चैंपियन बन जाए View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के अगले एपिसोड में प्रिटी डेडली और DIY के बीच मैच होने वाला है। इस मुकाबले में WWE टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगने वाली है। DIY जीत दर्ज करके टाइटल रिटेन रखने के लिए फेवरेट नज़र आ रहे हैं लेकिन मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। प्रिटी डेडली किसी बाहरी दखल या चीटिंग से जीत दर्ज कर सकते हैं। इसी के साथ वो नए WWE टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं। इसकी उम्मीद कम है और इसी वजह से फैंस यह बुकिंग देखकर चौंक सकते हैं।2- WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर द्वारा टिफनी स्ट्रैटन पर हमला हो View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर ने पिछले हफ्ते SmackDown द्वारा टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WrestleMania के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया। अब ब्लू ब्रांड द्वारा दोनों के बीच स्टोरी आगे बढ़ सकती है। फ्लेयर को काफी ज्यादा बू मिल रही है और इसी वजह से शार्लेट टॉप हील की तरह बर्ताव कर सकती हैं। वो टिफनी स्ट्रैटन को कंफ्रंट करके हील की तरह प्रोमो कट कर सकती हैं और फिर उनपर बुरी तरह से अटैक कर सकती हैं। इस तरह का एंगल देखना रोचक होगा। यह टिफनी को बतौर बेबीफेस अच्छा रिएक्शन दिला सकता है, वहीं फ्लेयर टॉप हील के रूप में सामने आएंगी।1- WWE स्टार सोलो सिकोआ पर जेकब फाटू गलती से हमला कर दें View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच दरार देखने को मिल रही है। पिछले SmackDown में सोलो ने टामा टोंगा पर गलती से हमला कर दिया था। इसी वजह से जेकब काफी गुस्से में आ गए थे और वो सोलो सिकोआ पर लगभग अटैक करने ही वाले थे। इस हफ्ते SmackDown में सोलो चीजें शांत करने की कोशिश कर सकते हैं। वो और जेकब फाटू साथ में काम करने का फैसला कर सकते हैं। अगर गलती से जेकब, सोलो पर इसी बीच अटैक कर देते हैं, तो इससे स्टोरी रोचक बन जाएगी। यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।