Things Subtly Told Saturday Night's Main Event: WWE Saturday Night's Main Event बढ़िया रहा और यहां कुल 5 मैच देखने को मिले। रेसलिंग के हिसाब से सभी एकदम शानदार रहे। शो में ज्यादातर चीजें फैंस के बीच चर्चा का विषय रही और इसी बीच WWE ने अपने फ्यूचर से जुड़े कुछ संकेत दे दिए हैं। इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी बातों पर नज़र डालेंगे, जो Saturday Night's Main Event द्वारा इशारों-इशारों में बताई गई। 5- WWE Saturday Night's Main Event के बाद अब एक-एक करके असली ब्लडलाइन के सदस्यों को धराशाई करेंगे ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram PostSaturday Night's Main Event में ड्रू मैकइंटायर ने सैमी ज़ेन का सामना किया और उन्हें हरा दिया। इसके पहले मैकइंटायर, जे उसो और जिमी उसो को अलग-अलग मौकों पर धराशाई कर चुके हैं। मैकइंटायर ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वो असली ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी शुरू करने वाले हैं। अब उन्होंने सैमी ज़ेन को हराया और बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके क्लियर कर दिया कि उन्होंने एक को धराशाई कर दिया है और चार अन्य लोग अभी बाकी हैं। 4- कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की दुश्मनी आगे लंबी चलने वाली है? View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच पिछले कुछ समय से लगातार अनबन चल रही है। फैंस दोनों ही रेसलर्स के बीच Saturday Night's Main Event में मैच से एंटरटेन हुए। हालांकि, शो खत्म होने के बाद केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स पर हमला किया और फिर ट्रिपल एच के साथ भी उनकी धक्का-मुक्की देखने को मिल गई। इसके द्वारा WWE ने संकेत दिए हैं कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की दुश्मनी लंबी चलने वाली है। इसका अभी अंत करने का कोई प्लान नहीं है और संभावित तौर पर रैंडी ऑर्टन भी आगे इसमें जुड़ सकते हैं। 3- WWE स्टार लिव मॉर्गन 2024 का अंत चैंपियन के तौर पर ही करेंगी? View this post on Instagram Instagram PostSaturday Night's Main Event में लिव मॉर्गन और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह काफी बढ़िया रहा और कई फैंस ने स्काई की जीत की उम्मीद लगाई हुई थी। हालांकि, लिव मॉर्गन ने उन्हें पराजित करते हुए बड़ी जीत दर्ज कर ली और चैंपियनशिप रिटेन की। इससे WWE ने संकेत दे दिए हैं कि लिव बतौर चैंपियन साल का अंत करने वाली हैं। अगले साल की शुरुआत में उनके लिए चीजें बदल सकती हैं। 2- फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच WWE में स्टोरी जारी रहने वाली है View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए Saturday Night's Main Event में मैच देखने को मिला। यह काफी जबरदस्त रहा और सभी रेसलर्स ने इसमें प्रभावित किया। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का फोकस मुख्य रूप से एक-दूसरे पर था। उन्होंने दोनों एक-दूसरे को कई बार जीतने से रोका भी। अंत में गुंथर ने जीत दर्ज करके चैंपियनशिप रिटेन की। गुंथर ने फिन को पिन किया और डेमियन इसी कारण दावा कर सकते हैं कि उनकी हार नहीं हुई है। यहां से उनके बीच स्टोरी के संकेत मिल गए हैं। वो अगले कुछ हफ्तों में आमने-सामने आ सकते हैं।1- WWE Saturday Night's Main Event को एक टीवी शो की तरह दिखाया जाएगा View this post on Instagram Instagram PostSaturday Night's Main Event की जब वापसी हुई थी, तो फैंस को लगा था कि इसे एक प्रीमियम लाइव इवेंट के स्तर का बनाया जाने वाला है। हालांकि, यह एक रेगुलर टीवी शो की तरह होने वाला है। इवेंट के दौरान लगातार एड ब्रेक देखने को मिले। इसके साथ ही मैचों में कुछ खास नहीं हुआ और सरप्राइज देखने को नहीं मिले। इसके साथ ही अगले महीने के लिए भी Saturday Night's Main Event का ऐलान हो गया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि हर महीने यह शो होगा और इसे एक टीवी शो की तरह ट्रीट किया जाएगा।