पूर्व AEW स्टार का WWE में हुआ इन-रिंग डेब्यू, पहले ही मैच में पूर्व चैंपियन को दी शिकस्त, जीत के साथ की ब्लॉकस्टर शुरुआत

WWE NXT में डेब्यू सुपरस्टार को मिली पहली जीत (Photo: WWE.com)
पूर्व AEW स्टार का इन (Photo: WWE.com)

Ricky Saints WWE In-Ring Debut: WWE NXT के 25 फरवरी 2025 को हुए एपिसोड में पूर्व AEW सुपरस्टार रिकी सेंट्स (Ricky Saints) ने अपना इन-रिंग डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले मैच में जे'वॉन एवंस (Je’von Evans) के साथ टीम बनाई। रिकी ने निराश भी नहीं किया और जीत के साथ अपने करियर की ब्लॉकबस्टर शुरुआत की है।

Ad

NXT के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके रिकी ने NXT के हालिया एपिसोड में जे'वॉन एवंस के साथ मिलकर वेस ली और ईथन पेज से मुकाबला किया। ईथन भी कभी रिकी की तरह AEW का हिस्सा थे। एवंस और पेज ने मैच की शुरुआत में जबरदस्त एक्शन किया। जे'वॉन के हमले से घबराए ईथन ने वेस ली को टैग किया। इसके बावजूद पेज पर एवंस का हमला नहीं रूका। जब ली ने रिंगसाइड हमला जारी रखा तो जे'वॉन ने एक स्प्रिंगबोर्ड मूव हिट की और ड्रॉपकिक के बाद रिकी सेंट्स को टैग कर दिया। पूर्व AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन ने ली को हिप टॉस दिए और फिर रिकी एवं एवंस ने वेस को जमीन पर ईथन के पास धकेल दिया।

पेज ने एवंस को पावरस्लैम मूव हिट की और दो काउंट प्राप्त किए। जे'वॉन ने ईथन पर किक हिट की, और फिर रिकी ने पूर्व NXT चैंपियन एवं वेस पर क्लोथ्सलाइन हिट कर दी। रिकी ने फिर वेस को गटबस्टर मूव लगाई, और कार्डियक किक को रोशॉम्बो में बदलकर तीन काउंट प्राप्त कर लिया। अब इसके साथ उन्होंने अपना डेब्यू मैच जीत लिया है। यह देखना होगा कि इसका असर आने वाले समय में कैसा होता है, क्योंकि अब भी ईथन को रिकी ने NXT में पिन नहीं किया है।

Ad

WWE NXT में देखना को मिला था तूफानी एक्शन

NXT के एपिसोड में सिर्फ यही पल खास नहीं था क्योंकि TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन हार्डी बॉयज को नो क्वार्टर कैच क्रू के खिलाफ जीत मिली। वहीं इसके बाद नाथन फ्रेजर-एक्सिऑम ने रिंग में आ गए, और इन दोनों के बीच NXT Roadblock में TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया। इसके साथ ही ओबा फेमी ने Roadblock में TNA X-Division चैंपियन मूस के खिलाफ अपनी NXT चैंपियनशिप डिफेंड करने की घोषणा कर दी। अब देखना होगा कि इन मैचों को किस तरह से बुक किया जाता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications