Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने ऐलान किया था कि वो रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 मैच में हिस्सा लेंगे। वो इस मैच द्वारा 7 महीनों बाद रिंग में अपनी वापसी करते हुए नज़र आएंगे। इसी कारण फैंस अब बड़े मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अब रोड्स के पूर्व साथी ने बड़े इवेंट में आने के बारे में जानकारी दी है।WWE सुपरस्टार Cody Rhodes को सपोर्ट करने के लिए उनके दोस्त Royal Rumble 2023 करेंगे अटेंडहाल ही में कोडी रोड्स के पूर्व बुलेट क्लब साथी स्टीफन अमेल ने बताया कि वो Royal Rumble 2023 शो को अटेंड करेंगे। वो यहां पर अपने दोस्त को सपोर्ट करेंगे। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर GIF पोस्ट की। इसमें कोडी रोड्स WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ नज़र आ रहे हैं।उन्होंने यह डालते हुए कैप्शन द्वारा बताया कि वो Royal Rumble शो को देखने जाएंगे। उन्होंने इसका कारण कोडी रोड्स की वापसी को बताया। प्रसिद्ध एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा,"मैं Royal Rumble के लिए स्टेडियम में मौजूद रहने वाला हूँ। क्यों? क्योंकि मेरे दोस्त की वापसी हो गई है।"आप नीचे स्टीफन अमेल का कोडी रोड्स के लिए किया गया ट्वीट देख सकते हैं:Stephen Amell@StephenAmellI’m going to be in the house for the Royal Rumble… Why..? Because my guy is back.#Rhodes2Rumble146691अमेल ने WWE में अपने शुरुआती करियर में कोडी रोड्स के साथ काम किया था। बाद में दोनों ही Ring of Honor में फिर साथ आए थे और उन्होंने यहां पर बुलेट क्लब फैक्शन में कदम रखा था। साथ ही उन्होंने कोडी रोड्स, कैनी ओमेगा और यंग बक्स के साथ टीम बनाकर एक बड़ा टैग टीम मैच लड़ा था।All In 2018 शो में स्टीफन ने एक सिंगल्स मैच में क्रिस्टोफर डेनियल्स का सामना किया था। साथ ही वो AEW के Revolution 2020 इवेंट का भी हिस्सा बन चुके हैं। दरअसल, कोडी रोड्स के MJF के खिलाफ मैच के दौरान रिंगसाइड पर अमेल मौजूद थे। अब देखना होगा कि कोडी रोड्स Royal Rumble 2023 में अपनी वापसी पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।Ciarán@CiaranRH935 years ago today:Stephen Amell teamed with Bullet Club to defeat Christopher Daniels, Frankie Kazarian, Scorpio Sky and Flip Gordon in Ring of Honor!#ROH @StephenAmell @KennyOmegamanX @youngbucks @CodyRhodes3885 years ago today:Stephen Amell teamed with Bullet Club to defeat Christopher Daniels, Frankie Kazarian, Scorpio Sky and Flip Gordon in Ring of Honor!#ROH @StephenAmell @KennyOmegamanX @youngbucks @CodyRhodes https://t.co/Phtn8QhkHBWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।