Doudrop: WWE सुपरस्टार डूड्रॉप (Doudrop) ने इस बार टीवी पर नज़र नहीं आने का कारण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका काम अभी खत्म नहीं हुआ है। पूर्व 24/7 चैंपियन सितंबर से WWE टीवी पर नज़र नहीं आई। अचानक उनके गायब होने से किसी को कुछ समझ भी नहीं आया।सितंबर में Worlds Collide इवेंट में NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए डूड्रॉप और निकी क्रॉस को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद Raw में दोनों अलग भी हो गए थे। इसके बाद से डूड्रॉप को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया। WWE सुपरस्टार डूड्रॉप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की खास तस्वीरडूड्रॉप ने अब ट्विटर पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि वो तीन महीने से लाइव टीवी पर नज़र क्यों नहीं आईं। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने बाइसेप्स दिखाए। साथ ही कैप्शन के जरिए बताया कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके जरिए डूड्रॉप ने संकेत दे दिए कि वो जल्द ही वापसी करेंगी।Miss Drop 💦@DoudropWWENot dead, don’t worry.6406235अब देखना होगा कि डूड्रॉप की WWE टीवी पर वापसी कब होगी। अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया। निकी क्रॉस ने कुछ दिन बाहर रहने के बाद शानदार वापसी की थी। उन्होंने अपने गिमिक में बदलाव किया था। Survivor Series WarGames में वो बेली की टीम का हिस्सा थी और धमाकेदार प्रदर्शन उन्होंने किया था। कुछ ऐसा ही अब डूड्रॉप के साथ भी हो सकता है। NXT में डूड्रॉप ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मेन रोस्टर में भी उनका रन अभी तक अच्छा रहा। फैंस को उन्होंने अभी तक अच्छे अंदाज में प्रभावित किया। ट्रिपल एच ने भी उनकी वापसी को लेकर बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा। ट्रिपल एच ने जब से WWE की जिम्मेदारी संभाली है तब से बहुत बदलाव देखने को मिले हैं। हर सुपरस्टार के साथ वो पर्सनल प्लान के तहत काम कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही आगे आने वाले समय में डूड्रॉप के साथ होगा। फिलहाल अब सभी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।cal capone@thecalcapone1For exclusive use of sportskeeda wrestling only!21WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।