WWE Raw में फेमस रेसलर की 5 महीने से चली आ रही जीत की स्ट्रीक का हुआ अंत, मौजूदा चैंपियन ने पहले ही मुकाबले में किया धराशाई

Pankaj
WWE Raw में फैंस को देखने को मिला तगड़ा मैच
WWE Raw में फैंस को देखने को मिला तगड़ा मैच

Rhea Ripley: इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell) ने इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में अपने पहले सिंगल्स मैच में हिस्सा लिया। रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के साथ उनका मुकाबला हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ad

घंटी बजते ही हार्टवेल पर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने हमला कर उनकी हालत खराब कर दी थी। रिप्ली बहुत ही गुस्से में लग रहीं थी। हार्टवेल ने बाद में थोड़ा बहुत वापसी की। उन्होंने कुछ अच्छे मूव्स रिया के ऊपर लगाए। अंत में रिप्ली ने इंडी हार्टवेल को हेडबट देने के बाद रिपटाइड देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद कैंडिस लेरे ने इंडी हार्टवेल के साथ मिलकर रिया रिप्ली पर अटैक भी किया।

Raw में हार्टवेल का पहला मैच होने के बावजूद, मार्च के बाद से WWE रिंग में यह उनकी पहली हार है। पूर्व चैंपियन पिछले पांच महीनों में मेन इवेंट और NXT टीवी पर कुछ हद तक सक्रिय रही हैं। हार्टवेल को उन विमेंस में से एक के रूप में आगे बढ़ाया गया है जो आने वाले सालों में मेन इवेंट के दृश्य पर अपनी छाप छोड़ सकती हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि वह WWE Raw में कैंडिस लेरे के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

इंडी हार्टवेल ने NXT में भी अच्छा काम किया था। अपने काम से उन्होंने सभी को प्रभावित किया। इसका ईनाम भी उन्हें आगे जाकर जरूर मिलेगा। ट्रिपल एच ने जरूर उनके लिए कोई ना कोई खास प्लान बनाया होगा। जल्द ही उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है।

क्या WWE Raw में इंडी हार्टवेल और रिया रिप्ली की राइवलरी आगे बढ़ेगी?

वैसे Raw में मैच खत्म होने के बाद लेरे के साथ मिलकर हार्टवेल ने रिप्ली की हालत खराब की थी। इससे लग रहा है कि इनकी राइवलरी आगे जाएगी। हार्टवेल और रिप्ली के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है। रिया भी इस समय बहुत अच्छा काम कर रही हैं। जजमेंट डे में रहकर उनके काम में और निखार आ गया। डॉमिनिक मिस्टीरियो, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का उन्हें अच्छा साथ मिल रहा हैं। Raw में अब जजमेंट डे को पुश भी दिया जा रहा है।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications