2025 के WWE Royal Rumble मैच के संभावित विजेता का नाम आया सामने, हुई बहुत बड़ी भविष्यवाणी

WWE मेंस Royal Rumble मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी (Photo: WWE.com)
WWE मेंस Royal Rumble मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी (Photo: WWE.com)

Royal Rumble Winner predicted: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आए थे। इसके दौरान उन्होंने अपनी हारने की स्ट्रीक का जिक्र किया। वहीं उन्होंने कहा था कि 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना लगभग असंभव होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा सिर्फ तब ही संभव है जब वह मेंस Royal Rumble मैच जीत जाते हैं। ऐसा करने पर उन्हें टाइटल के लिए WrestleMania 41 में मौका मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी। अब एक पूर्व चैंपियन ने WWE मेंस Royal Rumble 2025 मैच के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की।

Ad

पूर्व 24/7 चैंपियन पीटर रोसेनबर्ग ने अपनी Cheap Heat पॉडकास्ट में यह बात जाहिर कर दी कि उनके मुताबिक जॉन सीना अपने करियर में तीसरी बार Royal Rumble मैच जीत सकते हैं। यह बात जानकर फैंस खुश हो जाएंगे। सीनेशन लीडर पहले 2008 और 2013 में इस मैच को जीत चुके हैं। जॉन ने Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उनका रिटायरमेंट टूर 2025 में शुरू होगा और पूरे साल चलेगा। इसके तहत वह आखिरी बार ही Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। पीटर ने उसी को आधार बनाकर कहा,

"मैं बताऊं, मुझे यह विश्वास हो गया कि जॉन सीना Royal Rumble जीतने वाले हैं।"

आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार जॉन सीना को रैने डुप्री भी मेंस Royal Rumble मैच जीतते हुए देखना चाह रहे हैं

Cafe de Rene पॉडकास्ट में रैने डुप्री से एक फैन ने यह सवाल किया कि क्या जॉन सीना को 2025 का मेंस Royal Rumble मैच जीतना चाहिए। पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन ने फैन की बात से सहमति जताई और बताया कि चूंकि जॉन लंबे समय तक कंपनी का चेहरा रहे हैं, तो वह आने वाले मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के लायक हैं। उन्होंने कहा,

"WWE एक एनिग्मा है। वह पूरी दुनिया में फैला हुआ ब्रांड है। कौन जॉन सीना से ज्यादा समय तक उस कंपनी का चेहरा रहा है? वह रिक फ्लेयर नहीं थे। इसलिए हां, मुझे लगता है कि उन्हें मेंस Royal Rumble मैच सच में जीतना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications