"उन्हें पहले से ज्यादा नुकसान हुआ है"- WWE में पिछले साल वापसी करने वाले फेमस Superstar को लेकर दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

..
पूर्व NXT चैंपियन हैं कैरियन क्रॉस
पूर्व WWE NXT चैंपियन हैं कैरियन क्रॉस

Karrion Kross: पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने WWE में पिछले साल वापसी की थी। हालांकि, अभी तक उनकी यह वापसी नाकाम ही दिख रही है। WWE मैनेजमेंट ने क्रॉस के लिए कोई मजबूत प्लान नहीं बनाया है। रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने उनके मौजूदा रन के बारे में बात की है।

Ad

जिम कॉर्नेट WWE का कई साल तक हिस्सा रहे हैं। WWE के अलावा उन्होंने दुनिया भर के कई बड़े प्रमोशंस में अपना योगदान दिया है। पिछले हफ्ते कैरियन क्रॉस को यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए हो रहे टूर्नामेंट में बॉबी लैश्ले ने हराया था। हालिया SmackDown में क्रॉस ने एक प्रोमो दिया था।

Jim Cornette Experience में बात करते हुए जिम कॉर्नेट ने कैरियन क्रॉस के मौजूदा रन के बारे में बात की है। कॉर्नेट का मानना है कि क्रॉस का मौजूदा रन उनके पहले WWE रन से ज्यादा खराब है और उन्हें ज्यादा हर्ट कर रहा है। उन्होंने कहा,

"मेरा मतलब है कि उनके बढ़े हुए बाल छोटे हो गए हैं। उनके आने का तरीका भी दिक्कत दे रहा है। सच यह है कि उन्हें लाया गया और वो किसी भी चीज़ में सफल नहीं हो सके। जब कंपनी क्रॉस को वापस लेकर आए थे तब कुछ समय तक वो केवल बुरे, रटे हुए, और नाटकीय प्रोमो ही दे रहे थे। उनके NXT के दिनों में वो ऐसे नहीं थे। हमने सोचा था कि वो बहुत काबिल हैं लेकिन पता नहीं अब उन्हें क्या हो गया।"

youtube-cover
Ad

पूर्व NXT चैंपियन Karrion Kross ने WWE दिग्गज को किया निराश

Smack Talk शो बात करते दिग्गज डच मेंटल (WWE में जेब कोल्टर) ने कहा कि कैरियन क्रॉस से अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा,

"वो अब कैरियन क्रॉस और एजे से अब कुछ भी बड़ा होने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो क्रॉस से थक चुके हैं। मुझे नहीं पता कि वह क्या है। ठीक है चलिए क्रॉस और एलए नाइट की तुलना करते हैं। नाइट के पास सब कुछ है, लेकिन क्रॉस के पास नहीं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो उनके साथ क्या करना चाहते हैं। एलए नाइट के प्रोमो जितने शानदार हैं, क्रॉस के प्रोमो उतने ही खराब। वो केवल टिक टॉक करते हैं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications