WWE में दिग्गज ने चौंकाने वाली वापसी, 97 दिनों बाद लड़ा पहला मैच, मिली जीत 

WWE Raw में बड़े दिग्गज ने की वापसी, फैंस को होमटाउन में दिया जबरदस्त एंटरटेनमेंट (Photo: WWE.com)
WWE Raw में हुई दिग्गज की वापसी (Photo: WWE.com)

Natalya returns WWE Raw: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में दिग्गज नटालिया (Natalya) ने चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने 97 दिन बाद अपना पहला मैच लड़ा जहां उन्हें धमाकेदार जीत मिली। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव मेंबर्स शेना बैज़लर, ज़ोई स्टार्क और सोन्या डेविल का मुकाबला लायरा वैल्किरिया, ज़ेलिना वेगा और उनकी मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर से होने वाला था।

Ad

लायरा और वेगा की पार्टनर के तौर पर होमटाउन हीरो नटालिया का थीम सॉन्ग बजा तो फैंस खुशी से झूम उठे। उन्होंने आकर बेबीफेस स्टार्स की मदद की। प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव मेंबर्स बार-बार यह प्रयास कर रहे थे कि पूर्व डीवाज चैंपियन उनपर शार्पशूटर ना एप्लाई कर पाए। मैच के दौरान काफी अच्छे पल देखने को मिले लेकिन आखिरकार ज़ोई स्टार्क हार्ट फमिली मेंबर के शार्पशूटर का शिकार बन गईं। जब शेना और सोन्या रोकने आईं तो वेगा और वैल्किरिया ने उन्हें बॉस्टन क्रैब मूव में पकड़ लिया। स्टार्क ने आखिरकार टैपआउट कर दिया। इसके चलते नटालिया को अपनी वापसी के बाद पहले मैच में अपने साथियों के साथ जीत मिल गई।

Ad

नटालिया का इससे पहले आखिरी मुकाबला 4 जून 2024 को हुए NXT में हुआ था। वहां पर उनका सामना ईज़ी डेम के खिलाफ हुआ था और पूर्व चैंपियन ने उस मुकाबले को जीता था। काफी समय से नटालिया के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात चल रही थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली थी और वह रिंग तथा टीवी से एकदम दूर हो गई थीं। उनके वापस आने से विमेंस डिविजन को काफी ज्यादा फायदा होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में भला उनको किस तरह की स्टोरी मिलती हैं और क्या वह किसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी या नहीं।

WWE Raw में बैकस्टेज Bret Hart से Natalya और उनके साथियों ने की मुलाकात

नटालिया अपनी दोस्त लायरा वैल्किरिया और ज़ेलिना वेगा के साथ बैकस्टेज आपस में बात कर रही थीं। इस दौरान WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट नजर आए। नटालिया ने अपने अंकल से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विमेंस चैंपियन के साथी भी वहीं मौजूद थे। यह देखना होगा कि हालिया Raw एपिसोड में जो मैच हुआ उसके चलते कहीं आनेवाले Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान इन सबके बीच कोई मुकाबला होगा या नहीं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications