"मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है"- पूर्व चैंपियन ने 26 साल बाद WWE में वापसी की जताई इच्छा, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
पूर्व चैंपियन ने वापसी की इच्छा जाहिर की (Photo: WWE.com)
पूर्व चैंपियन ने वापसी की इच्छा जाहिर की (Photo: WWE.com)

Mark Mero Wants Return WWE: पूर्व WWE स्टार मार्क मेरो (Mark Mero) ने हाल ही में 26 साल बाद वापसी की इच्छा जताई है। वो WWE को काफी खराब रिश्तों पर छोड़कर गए थे। मार्क ने WCW में 5 साल काम किया और 1996 में WWE में आ गए। वो कुछ ही महीनों में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए लेकिन कुछ सालों बाद 1999 में उन्होंने WWE को छोड़ दिया, जबकि उनके तीन साल कॉन्ट्रैक्ट में बचे थे।

Ad

Cultaholic को हाल ही में रेसलिंग दिग्गज मार्क मेरो ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि WWE से उन्हें किसी तरह की शिकायत नहीं है और वो लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहेंगे। मार्क ने यह भी बताया कि उन्हें भले ही WWE से दिक्कत नहीं है लेकिन वहां मौजूद कुछ लोग शायद उन्हें पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,

"मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है। उनके (WWE) साथ काम करना और लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट में होना सम्मान की बात रहेगी। उनके पास स्टार बनाने का एक प्रोग्राम है, जहां रेसलर्स स्कूल में जाकर बात करते हैं और मैं इस तरह के 200 से ज्यादा इवेंट एक साल में करता हूं। अगर WWE मेरे पीछे होगा, तो यह एकदम शानदार रह सकता है। मैं इस समय अपने जीवन में अच्छी जगह पर हूं और मुझे कभी इसकी जरूरत नहीं थी। मेरी ओर से कोई समस्या नहीं है लेकिन मुझे पता है कि वहां कुछ लोग होंगे, जिन्हें समस्या होगी।
Ad

WWE में मौजूद लोगों को मार्क मेरो से समस्या क्यों थी?

कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू में मार्क मेरो ने बताया कि वो लॉकर रूम में पसंद नहीं किए जाते थे। इसका बड़ा कारण यह था कि उनका WWE के साथ गारंटी वाला कॉन्ट्रैक्ट था, जहां चोट से बाहर रहने के बावजूद उन्हें पैसे मिलते। इसी चीज के चलते अन्य रेसलर्स उन्हें पसंद नहीं करते थे। उन्होंने कहा,

“मुझे हर हफ्ते बड़ा गारंटी कॉन्ट्रैक्ट मिल रहा था। मुझे उसी तरह का पैसे आठ महीने तक घर बैठने के बावजूद मिल रहा था। यह चीज साफ तौर पर कई लोगों को पसंद नहीं आई कि मैं घर बैठकर उन लोगों से ज्यादा कमा रहा था, जो वहां काम कर रहे थे।"
Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications