Aleah James: पूर्व NXT यूके सुपरस्टार एलियाह जेम्स (Aleah James) ने पुष्टि की है कि वह अब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं हैं। यानी की उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया है।कंपनी द्वारा NXT यूके को हटाकर NXT यूरोप के पक्ष में करने का निर्णय लेने से पहले जेम्स ने यूके डेवलपमेंटल ब्रांड पर अपना नाम बनाया। उन्होंने बहुत ही जबरदस्त कारनामे किए और फैंस को अच्छे मैच दिए। पिछले साल कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया था, हालांकि उनमें जेम्स का नाम नहीं था। लगभग एक साल बाद जेम्स ने अपने ट्विटर के माध्यम से पुष्टि की है कि वह अब कंपनी का हिस्सा नहीं है।Aleah James@thealeahjamesSooo now we know I’m free as a bird.. who am I going to wrestle first?????25535जेम्स उन सुपरस्टार्स में से एक थीं जो इस उम्मीद में कंपनी का हिस्सा बनी रहीं कि वह कई अन्य लोगों के साथ NXT ब्रांड में दिखाई देंगी। इसमें उनके बॉयफ्रेंड नोअम डार भी शामिल हैं, जो वर्तमान में NXT हेरिटेज कप से जुड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।जेम्स का WWE से जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उन्होंने एक साल से अधिक समय से टीवी पर रेसलिंग नहीं लड़ी। 24 वर्षीया आखिरी बार मार्च 2022 में दिखाई दी थीं जब उनका मुकाबला NXT UK में स्टीवी टर्नर से हुआ था। उस उपस्थिति से पहले जेम्स ने शो के 17 नवंबर, 2021 के एपिसोड में रेसलिंग की थी, जहां वह इस्ला डॉन से हार गईं थी।पूर्व WWE NXT यूके सुपरस्टार एलियाह जेम्स का अगला कदम क्या होगा?ब्रिटिश स्टार ने ऐलान किया है कि वह एक फ्री एजेंट है और अब वह कहीं भी रेसलिंग कर सकती हैं। वैसे अपने छोटे से करियर में जेम्स ने अपना अच्छा नाम बना लिया। उन्हें अन्य कंपनियां भी ऑफर दे सकती हैं। इस तरह के सुपरस्टार्स के ऊपर AEW और इम्पैक्ट रेसलिंग की नजरें भी रहती हैं। अगर जेम्स को इन कंपनियों से ऑफर आएगा तो जरूर वो वहां पर जाएंगी। अपने रेसलिंग फ्यूचर के बारे में जरूर उन्होंने कुछ अच्छा सोचा होगा। बहुत जल्द वो अपने फैंस को अगले कदम के बारे में बताएंगी। फैंस भी इस बारे में जरूर जानना चाहेंगे।