WWE से निकाले गए फेमस सुपरस्टार की शानदार 'घर वापसी', चैंपियनशिप जीतकर मचाया बवाल, दुश्मन के छुड़ाए छक्के

WWE
पूर्व स्टार को लेकर अच्छी खबर (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Wins Championship: WWE द्वारा पिछले कुछ सालों में कई रेसलर्स को रिलीज किया गया। इनमें से कुछ ने अन्य जगह जाकर खूब नाम कमाया और चैंपियनशिप हासिल की। डॉल्फ जिगलर और जिंदर महल ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर खूब वाहवाही लूटी। WWE ने पिछले साल नवंबर में इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell) को भी बाहर का रास्ता दिखाया था। अब उन्होंने भी घर वापसी करते हुए सफलता हासिल की है। इंडी ने WWE से रिलीज के बाद पहली बार रिंग में कदम रखा और गोल्ड जीता।

Ad

इंडी हार्टवेट ने 2019 में WWE में कदम रखा था। NXT में उन्होंने पहले बढ़िया काम किया। बहुत जल्द उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप हासिल कर ली थी। कैंडिस लेरे के साथ मिलकर उन्होंने एक बार NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती। हालांकि, मेन रोस्टर में वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं। रिंग में उनका प्रदर्शन बेहतर था लेकिन कंपनी द्वारा उनकी बुकिंग पर खास ध्यान नहीं दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया में Renegades of Wrestling नाम की एक कंपनी के We Are Renegades इवेंट में हार्टवेल ने बवाल मचाया। उनका मुकाबला आयशा के साथ Renegades of Wrestling विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ। मैच में 28 साल की हार्टवेल ने अपने दुश्मन के छक्के छुड़ाकर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब कर दी थी। आपको बता दें हार्टवेल भी ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार हैं।

Ad

WWE में इंडी हार्टवेल में अपना आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में लड़ा था

इंडी हार्टवेल को जब रिलीज किया गया था तब फैंस चौंक गए थे। किसी को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ था। कंपनी ने भी एकाएक बड़ा फैसला लेकन हैरान कर दिया। रिलीज से पहले हार्टवेल SmackDown का हिस्सा थीं। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच 1 नवंबर, 2024 को ब्लू ब्रांड के टेप्ड शो में लड़ा था। हार्टवेल और कैंडिस लेरे ने बेली और नेओमी का सामना किया था।

हार्टवेल का WWE में करियर ज्यादा ऊंची उड़ान नहीं भर पाया। एक अच्छी बात है कि अब उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करना शुरू कर दिया है। वो अब रेसलिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम बना सकती हैं। शायद इसकी शुरुआत उन्होंने चैंपियनशिप जीतकर कर दी है। हो सकता है कि आने वाले समय में WWE में उनकी दोबारा वापसी हो जाए। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके फैंस के लिए अच्छी खबर होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications