Alberto Del Rio: पूर्व WWE स्टार एल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) कई बार ट्रिपल एच (Triple H) की बुराई कर चुके हैं। वो पहले कई इंटरव्यू में ट्रिपल एच को लेकर बयान दे चुके हैं। इसी बीच अब उन्होंने द गेम से माफी मांगी है और निराशा जताई है। दरअसल, WWE से जाने के बाद पूर्व WWE स्टार एल्बर्टो डेल रियो ने मौजूदा चीफ कंटेंट ऑफिसर को लेकर कई बड़े और विवादित बयान दिए थे।WWE ने उन्हें 2016 में उनके दूसरे रन के दौरान फायर कर दिया था। WWE द्वारा फायर होने के बाद कई मौके पर उन्होंने कंपनी की आलोचना की थी। इसे लेकर पूर्व WWE स्टार एल्बर्टो डेल रियो ने Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो कई बार द गेम से माफी मांग चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो पहले इंटरव्यू में कई बार लाइन क्रॉस कर चुके हैं। उन्होंने कहा,"हां, ये सच हैं कि मैंने ये सब किया है। मैंने ये सार्वजनिक रूप से किया है। कुछ लोग कह रहे हैं, 'ओह, तुम यह इसलिए कर रहे हो क्योंकि तुम्हें नौकरी की जरूरत है।' ऐसा नहीं है, मेरे पास हमेशा जॉब थी। अलग तरह की जॉब, सिर्फ प्रो-रेसलिंग ही नहीं बल्कि अलग तरह जॉब थी। मेरे पास हमेशा ही जॉब थी। मैंने ऐसा इसलिए कहा था, क्योंकि मैंने सीखा है कि मुझे ट्रिपल एच के साथ कभी भी लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए थी।"»»—.𝒯𝒽𝑒 𝒜𝓃𝑔𝑒𝓁𝒾𝒸 𝒮𝑜𝓊𝓁.—««@AngelicIllusion#AlbertoDelRio & #RicardoRodriguez #WWESmackdown #WWE #Smackdown twitter.com/i/web/status/1…1#AlbertoDelRio & #RicardoRodriguez #WWESmackdown #WWE #Smackdown twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/w8kdhi7eoxTriple H के साथ रिश्ते के अलावा अपनी बुकिंग को लेकर पूर्व WWE स्टार Alberto Del Rio ने कही बड़ी बातपूर्व WWE स्टार एल्बर्टो डेल रियो ने आगे बताया कि उन्हें अब पता है कि कंपनी ने उन्हें बाद में पुश नहीं दिया था, क्योंकि मैक्सिको पहले जैसा बड़ा मार्किट नहीं रहा है। उन्होंने कहा,"मुझे अब समझ आता है कि उन्होंने क्यों मेरा यूज़ नहीं किया है। उस समय मैं स्टुपिड था। मुझे लगा था कि वो मुझे पसंद नहीं करते हैं, इस वजह से वो मुझे पुश नहीं कर रहे हैं। वो उस समय नए स्टार्स को पुश देना चाहते हैं। मैक्सिको अब पहले जैसा मार्किट नहीं रहा है।"Alberto El Patron@PrideOfMexico279593😉 https://t.co/szsfqm9jsMWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।