WWE Survivor Series 2023 में होने वाले WarGames मैच में हो सकता है बहुत बड़ा बदलाव, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

WWE
पूर्व WWE चैंपियन की WarGames मैच में होगी एंट्री?

WWE Survivor Series: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पर सभी की नज़र टिकी हुई है। इसी बीच ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रू मैकइंटायर, Survivor Series में होने वाले वॉरगेम्स (WarGames) मैच में वो जजमेंट डे (Judgment Day) के पांचवें सदस्य बन सकते हैं।

Ad

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि Survivor Series के लिए ड्रू मैकइंटायर जजमेंट ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मेंस WarGames मैच में सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन, कोडी रोड्स और जे उसो का सामना डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो, जेडी मैकडॉना और फिन बैलर से होना है, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें बदलाव हो सकता है। मैकइंटायर जजमेंट डे टीम का हिस्सा बन सकते हैं। मुझे बस ये बताया है कि WWE इस आईडिया पर काम किया जा रहा है और ऐसा पूरी तरह मुमकिन है।"
Ad

Survivor Series में मेंस WarGames मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा,

"WWE इसके बाद बेबीफेस साइड की तरफ भी एक स्टार को एड कर सकता है। इसके लिए WWE के पास पूरा रोस्टर है। केविन ओवेंस इस स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं, ऐसे में वो भी शामिल हो सकते हैं। रिकोशे को भी इसमें शामिल किया जा सकता है, लेकिन ये उनकी डेट्स पर निर्भर करेगा। इसके अलावा WWE, ब्रॉन्सन रीड को भी लास्ट मेंबर के रूप में शामिल कर सकता है। मेन इवेंट का हिस्सा बनने से उन्हें भी फायदा हो सकता है।"

देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस खतरनाक मैच में कोई बदलाव करती है या नहीं। ड्रू मैकइंटायर को इस मैच में शामिल किया जाता है, तो निश्चित तौर पर फैंस के लिए यह बड़ा सरप्राइज होगा।

Survivor Series WarGames 2023 के लिए WWE ने किया है अभी तक 3 मैचों का ऐलान

Survivor Series WarGames 2023 के लिए WWE ने अभी तक तीन मैचों का ऐलान कर दिया है। इसमें गुंथर, द मिज़ के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा रिया रिप्ली को WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ज़ोई स्टार्क के खिलाफ डिफेंड करनी हैं। वहीं, मेंस WarGames मैच में सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, जे उसो और सैमी ज़ेन का सामना द जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट और जेडी मैकडॉना) से होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications