WWE: WWE सुपरस्टार्स को बेहद व्यस्त शेड्यूल के मुताबिक काम करना होता है, जिसका प्रभाव अक्सर उनके निजी जीवन पर पड़ने लगता है। मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के लिए परिवार के साथ समय बिताना बहुत जरूरी बात है और उन्होंने अभी से रिटायरमेंट के बाद होने वाली चीज़ों के बारे में सोचना शुरू कर दिया है।Metro को दिए इंटरव्यू में पूर्व WWE चैंपियन ने बताया कि रेसलर्स इसलिए कड़ी मेहनत करते हैं, जिससे वो रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को इंजॉय कर सकें। उन्होंने कहा:"एक बार कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद शायद मेरे लिए रिटायरमेंट लेना आसान हो जाएगा। मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए था। मैंने अपनी क्षमता अनुसार ज्यादा से ज्यादा समय तक रेसलिंग से जुड़े रहने की कोशिश की। मैं अब बच्चों के जन्मदिवस, हाई स्कूल और एलीमेंट्री स्कूल के दिनों को मिस नहीं करना चाहता। मैं एक पिता के रूप में उनके साथ मौजूद रहूंगा। मैं पहले ही बहुत कुछ मिस कर चुका हूं।"स्टाइल्स ने ये भी कहा कि उनके बच्चे उनसे चीज़ें सीखने को लेकर उत्साहित थे और उस अनुभव ने एक रेसलर के तौर पर उनके अंदर नया जुनून भर दिया है। उन्होंने आगे कहा:"उनके साथ रहकर उन्हें कुछ रेसलिंग मूव्स के बारे में बताना बहुत अच्छा अनुभव रहा। इससे मुझे अपने बाकी करियर में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रोत्साहन मिला है।"Covalent TV@TheCovalentTVAJ Styles.#WWE #NJPW #ImpactWrestling28025AJ Styles.#WWE #NJPW #ImpactWrestling https://t.co/3wmwfPNRKCWWE के कमेंटेटर Corey Graves ने बताया लगातार अच्छे मैच लड़ने की काबिलियत ने AJ Styles को इतना लोकप्रिय बनायाएजे स्टाइल्स प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित रेसलर्स में से एक हैं और कोरी गेव्स का मानना है कि लगातार टॉप लेवल मैच लड़ने की क्षमता ने द फिनॉमिनल वन को इतनी लोकप्रियता दिलाई है। After the Bell पॉडकास्ट पर ग्रेव्स ने कहा:"आपने कभी एजे स्टाइल्स का कोई खराब मैच नहीं देखा होगा। मैंने कई सालों पहले एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ा था और मुझे लगा कि वो खराब मुकाबला रहा क्योंकि मैं अच्छी शेप में नहीं था। हमारे मैच को शुरू हुए 30 सेकंड ही हुए थे कि मेरी सांस चलने लगी थी। मैंने सोचा, 'ये मेरा सबसे खराब अनुभव रहने वाला है, इसलिए मैं उस मैच को दोबारा नहीं देख सकता।' मगर जब मैंने उस मैच को दोबारा देखा तो पता चला कि वो रिंग में कितने अच्छे हैं।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_AJ Styles really took off the glove to show Scarlett his wedding ring & say "I'm married, b*tch!" #SmackDown #WWE13327AJ Styles really took off the glove to show Scarlett his wedding ring & say "I'm married, b*tch!" 😭#SmackDown #WWE https://t.co/e5gW6qIePaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।