WWE: WWE सुपरस्टार्स अपने करियर के दौरान कैमरे के सामने काफी समय बिताते हैं, इसलिए उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में खुद को एक्टर के रूप में ढालने में ज्यादा मुश्किलें नहीं आती हैं। डेव बतिस्ता (Dave Batista) भी एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने WWE से हॉलीवुड में कदम रखा। The Tonight Show पर जिमी फैलन (Jimmy Fallon) से बात करते हुए बतिस्ता ने Guardians of the Galaxy में ड्रैक्स के कैरेक्टर आर्क के अंत की तुलना अपने रेसलिंग करियर के अंत से की।उन्होंने कहा-"यह परफेक्ट अंत है। हम सभी के पास परफेक्ट कैरेक्टर आर्क्स और स्टोरीबुक एंडिंग रही है। मैं इसकी तुलना इस चीज़ से करता हूं, जिस तरह से मेरे रेसलिंग करियर का अंत हुआ। मैंने इसे स्टोरीबुक नोट पर खत्म किया। मैं इसे वापस जाकर बर्बाद नहीं करना चाहूंगा। और, इसके साथ भी यही चीज़ है।"One Stop Wrestling@1Stop_WrestlingBatista Believes Triple H Being In Charge Of WWE Creative Is The Best Thing For The Company 655Batista Believes Triple H Being In Charge Of WWE Creative Is The Best Thing For The Company ⬇️ https://t.co/WDjV0F9q7zइस चीज़ के जरिए बतिस्ता ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वो दोबारा कभी WWE रिंग में वापसी नहीं करेंगे। यह सुनकर कुछ फैंस को जरूर निराशा हुई होगी। बतिस्ता ने अपने WWE करियर का आखिरी मैच WrestleMania 35 में लड़ा था। यह नो होल्ड्स बार्ड मैच था और इस मैच में ट्रिपल एच ने बतिस्ता को हराया था।क्या बतिस्ता को WWE Hall of Fame 2023 में शामिल किया जाएगा?Dave Bautista@DaveBautistaTo the @WWEUniverse Unfortunately due to previous obligations I am unable to be a part of the @WWE #HOF this year. By my request they have agreed to induct me at a future ceremony where I’ll be able to properly thank the fans and people who made my career possible🏼 #DreamChaser211401716To the @WWEUniverse Unfortunately due to previous obligations I am unable to be a part of the @WWE #HOF this year. By my request they have agreed to induct me at a future ceremony where I’ll be able to properly thank the fans and people who made my career possible🙏🏼 #DreamChaserThe Hall of Fame क्लास के ऐलान की शुरूआत अक्सर Royal Rumble के बाद शुरू हो जाती है लेकिन इस बार अभी तक कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला है। वहीं, इंडक्शन सेरेमेनी का WrestleMania के पहले आयोजन किया जाता है। बता दें, पहले बतिस्ता को मेंबर ऑफ 2020 क्लास के तहत द बैला ट्विन्स, nWo, JBL, द ब्रिटिश बुलडॉग, और जशिन 'थंडर' लाइगर के साथ Hall of Fame में शामिल किया जाना था।हालांकि, बतिस्ता ने ट्वीट करते हुए खुलासा किया था कि वो फ्यूचर में WWE हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बन पाएंगे। यह देखना रोचक होगा कि WWE आखिरकार इस साल बतिस्ता को Hall of Fame में शामिल करते हुए उन्हें सम्मान देती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।