"मैं कभी भी WWE रिंग में वापसी नहीं करूंगा" - पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अफवाहों पर लगाया विराम 

WWE दिग्गज बतिस्ता और ट्रिपल एच
WWE दिग्गज बतिस्ता और ट्रिपल एच

WWE: WWE सुपरस्टार्स अपने करियर के दौरान कैमरे के सामने काफी समय बिताते हैं, इसलिए उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में खुद को एक्टर के रूप में ढालने में ज्यादा मुश्किलें नहीं आती हैं। डेव बतिस्ता (Dave Batista) भी एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने WWE से हॉलीवुड में कदम रखा। The Tonight Show पर जिमी फैलन (Jimmy Fallon) से बात करते हुए बतिस्ता ने Guardians of the Galaxy में ड्रैक्स के कैरेक्टर आर्क के अंत की तुलना अपने रेसलिंग करियर के अंत से की।

Ad

उन्होंने कहा-

"यह परफेक्ट अंत है। हम सभी के पास परफेक्ट कैरेक्टर आर्क्स और स्टोरीबुक एंडिंग रही है। मैं इसकी तुलना इस चीज़ से करता हूं, जिस तरह से मेरे रेसलिंग करियर का अंत हुआ। मैंने इसे स्टोरीबुक नोट पर खत्म किया। मैं इसे वापस जाकर बर्बाद नहीं करना चाहूंगा। और, इसके साथ भी यही चीज़ है।"
Ad

इस चीज़ के जरिए बतिस्ता ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वो दोबारा कभी WWE रिंग में वापसी नहीं करेंगे। यह सुनकर कुछ फैंस को जरूर निराशा हुई होगी। बतिस्ता ने अपने WWE करियर का आखिरी मैच WrestleMania 35 में लड़ा था। यह नो होल्ड्स बार्ड मैच था और इस मैच में ट्रिपल एच ने बतिस्ता को हराया था।

क्या बतिस्ता को WWE Hall of Fame 2023 में शामिल किया जाएगा?

Ad

The Hall of Fame क्लास के ऐलान की शुरूआत अक्सर Royal Rumble के बाद शुरू हो जाती है लेकिन इस बार अभी तक कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला है। वहीं, इंडक्शन सेरेमेनी का WrestleMania के पहले आयोजन किया जाता है। बता दें, पहले बतिस्ता को मेंबर ऑफ 2020 क्लास के तहत द बैला ट्विन्स, nWo, JBL, द ब्रिटिश बुलडॉग, और जशिन 'थंडर' लाइगर के साथ Hall of Fame में शामिल किया जाना था।

हालांकि, बतिस्ता ने ट्वीट करते हुए खुलासा किया था कि वो फ्यूचर में WWE हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बन पाएंगे। यह देखना रोचक होगा कि WWE आखिरकार इस साल बतिस्ता को Hall of Fame में शामिल करते हुए उन्हें सम्मान देती है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications