पूर्व WWE चैंपियन Bray Wyatt के भाई का Raw में हुआ बुरा हाल, 3 Superstars ने किया अटैक; Wyatt Sick6 के डर से भागे हील स्टार्स

Ujjaval
WWE Raw में मचा जबरदस्त बवाल (Photo: WWE.com)
WWE Raw में मचा जबरदस्त बवाल (Photo: WWE.com)

Chad Gable & Creed Brothers Attacked Bo Dallas: WWE Raw में एक बड़ा हील टर्न देखने को मिला और इसी के साथ संभावित तौर पर नए फैक्शन की शुरुआत हो गई है। चैड गेबल (Chad Gable) और क्रीड ब्रदर्स (Creed Brothers) साथ आ गए। उन्होंने मिलकर पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन की हालत खराब कर दी। बाद में Wyatt Sick6 से डरकर यह स्टार्स भाग गए।

Ad

चैड गेबल ने बैकस्टेज एडम पीयर्स को बताया था कि वो रिंग में जाकर बो डैलस को बुलाने वाले हैं। गेबल ने कुछ ऐसा ही किया और उन्होंने डैलस को ललकारा। इसके बाद ब्रे वायट के भाई ने एंट्री की लेकिन एंट्रेंस एरिया पर ही क्रीड ब्रदर्स ने आकर उनपर हमला कर दिया। इसी के साथ क्रीड ब्रदर्स का हील टर्न देखने को मिल गया।

Ad

वो डैलस की हालत खराब करते हुए उन्हें रिंग में लेकर आए। बो डैलस इसके बावजूद जोर-जोर से हंसने लगे। इसी के चलते दोबारा गेबल और क्रीड ब्रदर्स ने मिलकर उनपर फिर से हमला किया। डैलस को कोई असर ही नहीं हो रहा था। इसके बाद अचानक लाइट बंद हुई और Wyatt Sick6 फैक्शन ने एंट्री की। यह देखकर गेबल और क्रीड ब्रदर्स भाग गए।

काफी समय से पूर्व टैग टीम चैंपियन चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स के साथ आने के संकेत मिल रहे थे। पिछले हफ्ते यह स्टार्स बैकस्टेज बातचीत करते हुए भी नज़र आ रहे थे। इस हफ्ते आखिर फैंस को सभी स्टार्स साथ में नज़र आ गए। ऐसा लग रहा है कि उनका भविष्य में Wyatt Sick6 के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है।

Ad

WWE Raw में एरिक रोवन का देखने को मिला भावुक सैगमेंट

पिछले कुछ हफ्तों की तरह एक VHS टेप Raw में चलाई गई। इस बार एरिक रोवन नज़र आए और उन्होंने बताया कि ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट को खोने के बाद उन्हें लगने लगा था कि उनका कोई परिवार ही नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने बताया कि किसी ने उनके सामने मदद का हाथ बढ़ाया और उस व्यक्ति को भी मदद चाहिए थी। वो संभावित तौर पर बो डैलस की बात कर रहे थे। इस सैगमेंट के दौरान रोवन के आंसू भी छलकने लगे थे। फैंस ने इस सैगमेंट की जमकर तारीफ की।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications