WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 में अब चार सप्ताह से भी कम समय बाकी है और इस इवेंट के लिए कंपनी पहले ही कई बड़े मैच की घोषणा कर चुकी है। इस पीपीवी के अदंर फैंस को कई दिग्गज सुपरस्टार की वापसी देखने को मिलेगी। इन बड़े रेसलर्स की लिस्ट में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर का नाम शामिल है।कंपनी द्वारा आज आयोजित किए गए रॉ के एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने एक प्रोमो कट किया। इस प्रोमो में उन्होंने अंडरटेकर द्वारा उनके और एलिस्टर ब्लैक के बीच हुए एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में इंटरफेयर करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। काफी समय से यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स बनाम द अंडरटेकर का मैच देखने को मिल सकता है।यह भी पढ़े: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें अपने हमशक्ल का सामना करना पड़ #Undertaker has @AJStylesOrg feelin' a little upset... and The #PhenomenalOne wants THE PHENOM at #WrestleMania! #Raw pic.twitter.com/ALb6MdGYpB— WWE Universe (@WWEUniverse) March 10, 2020इस प्रोमो में उन्होंने अंडरटेकर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में मिली हार के बाद रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए थी और उन्होंने फिर से रिंग में वापसी कर इसके अपने रेसलिंग विरासत को ख़राब किया है। इस प्रोमो में एजे स्टाइल्स ने अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैक्कुल पर भी तंज कसा।"Undertaker, your wife is going to run you into the ground, and I'm gonna help her."😱 😱 😱 😱 😱@AJStylesOrg just went there. #Raw pic.twitter.com/skhZBHFKrx— WWE (@WWE) March 10, 2020इसके बाद एजे स्टाइल्स ने अंडरटेकर को रेसलमेनिया 36 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया है और उन्होंने कहा कि वह इस मैच में अंडरटेकर को हरा देंगे। स्टाइल्स के इस चैलेंज का अभी तक अंडरटेकर ने कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन कंपनी ने इन दोनों रेसलर्स के लिए रॉ के अगले एपिसोड में एक सैगमेंट बुक कर दिया है। इस सैगमेंट में दोनों रेसलर्स रेसलमेनिया 36 में होने वाले मैच के कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे।NEXT MONDAY: The #Undertaker and @AJStylesOrg will be LIVE on #Raw to officially sign the contract for a match at #WrestleMania! pic.twitter.com/tmkqhZUsUy— WWE (@WWE) March 10, 2020रेसलमेनिया 36 में इन दोनों रेसलर्स के बीच होने वाला यह मैच सभी प्रो रेसलिंग फैंस के लिए एक ड्रीम मैच है और कंपनी ने अबतक इस मैच के लिए अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं