'मेरी बहुत जल्द वापसी होगी' - Roman Reigns के पूर्व दुश्मन ने WWE में अपने रिटर्न पर दिया बहुत बड़ा अपडेट

drew mcintyre return update
रोमन रेंस के दुश्मन की जल्द होगी धमाकेदार वापसी

Drew Mcintyre: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) 9 दिसंबर के WWE SmackDown एपिसोड में शेमस के साथ टीम बनाकर द उसोज़ (The Usos) को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने वाले थे। मगर इवेंट से कुछ दिन पहले स्कॉटिश वॉरियर ने ट्वीट के जरिए बताया कि चोट के कारण उन्हें मैच लड़ने की अनुमति नहीं दी गई।

Ad

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि मैकइंटायर वाकई में चोटिल थे, लेकिन ये भी खुलासा किया गया कि वो करीब 2 हफ्तों में फिट हो जाएंगे और कंपनी के क्रिसमस शोज़ में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।

अब उन्होंने WWE's The Bump के लेटेस्ट एपिसोड पर अपनी चोट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा:

"काश मैं वहां मौजूद हो सकता, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा संभव नहीं है। जो लोग मेरे लिए चिंतित हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। अगर ड्रू मैकइंटायर काम पर नहीं आ रहे तो उसका एक बड़ा कारण है, लेकिन इतना जरूर है कि मेरी बहुत जल्द वापसी होगी। अब WrestleMania सीजन अधिक दूर नहीं है, जिसे मैं किसी हालत में मिस नहीं करना चाहता।"

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने कैरेक्टर से बाहर आकर रोमन रेंस की तारीफ की

आपको याद दिला दें कि ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस हाल ही में हुए मेंस Survivor Series WarGames मैच में आमने-सामने आए थे। जहां रेंस को द ब्लडलाइन मेंबर्स और मैकइंटायर को केविन ओवेंस और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स का साथ मिला। उससे पहले स्कॉटिश वॉरियर और ट्राइबल चीफ Clash at the Castle में भी आमने-सामने आए, जिसमें रोमन को जीत मिली थी।

मैकइंटायर ने Faction 919 को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रोमन रेंस की तारीफ करते हुए कहा:

"रोमन रेंस एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। पर्सनालिटी की बात करें तो उन्हें मालूम है कि वो अपना असली किरदार नहीं निभा रहे हैं, फिर भी उन्होंने अपने व्यक्तित्व से उलट किरदार निभाया और इस मौके का भरपूर फायदा उठाया है। वो अब इस किरदार में अपना बेस्ट देते हुए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और पिछले 2 सालों में उनका प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications