Virat Kohli & Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) इस समय भारत दौरे पर हैं और हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। इस बीच मैकइंटायर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सेमीफाइनल मैच को लेकर भी खास संदेश दिया है।ट्विटर पर एक फैन ने ड्रू मैकइंटायर से सवाल पूछा कि क्या वो क्रिकेट फैन हैं और अगर हां तो उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है? इसका जवाब देते हुए मैकइंटायर ने कहा,"मैं यूके में क्रिकेट देखा करता था। जब मैं छोटा था तो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी कर्टनी वॉल्श थे और मौजूदा समय में मेरे पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उनका टैलेंट और जिस तरह वो दबाव को झेलते हैं वो एकदम अविश्वसनीय है।"Drew McIntyre@DMcIntyreWWE@KriteshBhimani @WWEIndia @SonySportsNetwk I watched cricket growing up in the UK. My favourite as a kid was Courtney Walsh, my favourite now is @imVkohli, his talent & the way he deals with pressure is unbelievable!19230@KriteshBhimani @WWEIndia @SonySportsNetwk I watched cricket growing up in the UK. My favourite as a kid was Courtney Walsh, my favourite now is @imVkohli, his talent & the way he deals with pressure is unbelievable!आपको बता दें कि ड्रू मैकइंटायर जब से भारत दौरे पर आए हैं वो लगातार क्रिकेट से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने एडिलेड में भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में भारत को ही विजेता के तौर पर चुना। साथ ही उन्होंने खास तौर पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का नाम भी लिया था। इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार की तूफानी पारी के बाद WWE दिग्गज ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें विश्व का बेस्ट टी20 बल्लेबाज बताया था।WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने T20 World Cup में भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को क्या संदेश दिया?भारतीय टीम को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ T20 World Cup सेमीफाइनल मुकाबला खेला है। इस मैच से पहले ड्रू मैकइंटायर ने भारतीय टीम को खास संदेश दिया है। WWE India ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मैकइंटायर ने कहा,"नमस्ते, WWE यूनिवर्स इंडिया। मैं WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर भारतीय क्रिकेट टीम को T20 World Cup के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं।" View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर इस समय भारत दौरे पर हैं और उन्होंने सिर्फ क्रिकेट के बारे में बात नहीं की है। वो बॉलीवुड के दो प्रमुख एक्टर्स से भी मुलाकात कर चुके हैं। मैकइंटायर अभी तक जॉन एब्राहम और वरुण धवन से मिल चुके हैं। उन्होंने दोनों एक्टर्स की तारीफ की और इन दोनों के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।पूर्व WWE चैंपियन ने हाल ही में Crown Jewel 2022 में कैरियन क्रॉस को शिकस्त दी थी और देखना होगा उनकी अगली स्टोरीलाइन किस सुपरस्टार के खिलाफ देखने को मिलती है।