पूर्व WWE चैंपियन ने अपने व्यवहार में बदलाव के लिए Roman Reigns के भाई को ठहराया जिम्मेदार, बदले की भावना होती जा रही है प्रबल

drew mcintyre talks character change wwe
पूर्व WWE चैंपियन ने अपने किरदार में बदलाव को लेकर किया खुलासा

WWE: WWE में पिछले कुछ महीनों में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखा गया है। उनके एटीट्यूड में भी काफी बदलाव आया है और उन्हें अपने मुताबिक चीज़ों को करना पसंद है। अब मैकइंटायर ने अपने किरदार में बदलाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Ad

The Bump को दिए एक हालिया इंटरव्यू में द स्कॉटिश साइकोपैथ ने बताया कि जे उसो के Raw में आने से उनकी पुरानी और बेकार यादें ताजा हो आई हैं, इसी कारण वो अलग तरह का बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने कहा:

"जे उसो के Raw में आने से मेरी बेकार यादें वापस आ रही हैं। मुझे जो पीड़ा सहनी पड़ी, उसका दोबारा आभास होने लगा है और इसी कारण मैं इस तरह का बर्ताव कर रहा हूं।"

आपको याद दिला दें कि पिछले साल यूनाइटेड किंगडम में मैकइंटायर ने अपने घरेलू फैंस के सामने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन सोलो सिकोआ ने मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए उनपर अटैक कर दिया था। इस कारण मैकइंटायर जीत के बहुत करीब आकर मुकाबला हार बैठे थे।

youtube-cover
Ad

Drew Mcintyre ने WWE Raw में Sami Zayn पर हमला करने का कारण बताया

27 नवंबर के WWE Raw एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने घोषणा की थी कि वो जे उसो के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। चूंकि मैकइंटायर कुछ दिनों पहले ही जे उसो को सिंगल्स मैच के हरा चुके थे, इसके बावजूद उन्हें टाइटल शॉट मिलने के कारण स्कॉटिश रेसलर ने गुस्से में आकर रॉलिंस पर हमला कर दिया था।

उसके बाद मैकइंटायर को बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने कन्फ्रंट किया और इसी सैगमेंट के आधार पर उससे अगले हफ्ते उनका मैच बुक किया गया। मुकाबले में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें मैकइंटायर ने मैच खत्म होने के बाद भी ज़ेन को बुरी तरह पीटना जारी रखा था

ज़ेन पर हमला करने का कारण बताते हुए ड्रू मैकइंटायर ने कहा:

"सैमी ज़ेन बहुत ज्यादा बातें करते हैं और कभी-कभी सीमाएं लांघ देते हैं। जब उन्होंने मेरे परिवार के बारे में बात की तो मुझसे सहन नहीं हो पाया। वो जानते थे कि ये मुद्दा मेरे लिए कितना संवेदनशील है और Clash at the Castle की हार को लेकर मैं कैसा महसूस करता हूं।"

उन्होंने आगे कहा:

"सैमी भी द ब्लडलाइन का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने मेरे परिवार का जिक्र किया था। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो बहुत जल्दी भावुक हो जाता है, शायद इसी कारण मुझे साइकोपैथ कहा जाता है। मैं मानता हूं कि शायद मैंने Raw में हदें पार कर दी थीं, जिसके लिए मैं सैमी ज़ेन से माफी चाहता हूं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications