Drew McIntyre: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) पर सभी की नज़र टिकी हुई है और इसके लिए सैथ रॉलिंस को अपना प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज एरिक बिशफ (Eric Bischoff) ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा है कि शो ऑफ शोज में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को चैलेंज करेंगे।इससे पहले भी ड्रू मैकइंटायर दो बार सैथ रॉलिंस का सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए कर चुके हैं। इन दोनों ही मैचों में स्कॉटिश वॉरियर को हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच उनके पास एक बार फिर से टाइटल शॉट हासिल करने का मौका है। वो अगले हफ्ते होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा होने वाले हैं और वो अगर इसे जीत जाते हैं तो WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।हाल ही में 83 Weeks पॉडकास्ट में एरिक बिशफ ने ड्रू मैकइंटायर को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सथ रॉलिंस का सामना ड्रू मैकइंटायर करने वाले हैं। उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि इस मैच के लिए ड्रू मैकइंटायर तैयार हो रहे हैं। इसके अलावा मुझे ये भी पसंद हैं कि वो इस मैच के लिए चुने नहीं गए हैं। वो हर हफ्ते बेहतर हो रहे हैं। उन्होंने अभी तक सबका ध्यान अपनी और नहीं खींचा है, लेकिन धीरे-धीरे वो ये भी कर रहे है। ये वो मैच हैं, जिस पर मैं अपने पैसे लगाना चाहूंगा।"उन्होंने आगे कहा,"मुझे नहीं लगता है कि इससे ज्यादा आपके पास और विकल्प भी हैं। आप मुझसे लोगन पॉल को लेकर बात कर सकते हैं और ये सिर्फ बिजनेस के नज़रिए से देख रहे हैं। लोगन पॉल को सोशल मीडिया पर फैंस जानते हैं, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि वो एक बार फिर से ड्रू मैकइंटायर के कैरेक्टर को आगे ले जाना चाहते हैं।" View this post on Instagram Instagram PostDrew McIntyre के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सामने क्या अपडेट सामने आया?WWE के साथ ड्रू मैकइंटायर का कॉन्ट्रैक्ट इस साल खत्म हो रहा है। रिपोर्ट्स में बताया है कि ड्रू मैकइंटायर ने अभी तक WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, हालांकि वो अभी अपने कैरेक्टर से खुश हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही हैं कि वो जल्द ही WWE के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर की नज़र इस समय Elimination Chamber मैच को जीतने पर होने वाली है। यहां उनके सामने रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट, बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस और लोगन पॉल की चुनौती होने वाली है।