हालिया रिपोर्ट में ये खबर सामने आई थी की WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) को नई मूवी के लिए कास्ट कर लिया गया है और इसकी शूटिंग अगस्त में होगी। इसके बाद समरस्लैम (SummerSlam) में उनकी वापसी की अटकलों पर बयान आने शुरू हो गए। सभी को लगा कि अब इस इवेंट में सीना नजर नहीं आएंगे। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये साफ कह दिया है कि SummerSlam में सीना और रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच को लॉक कर दिया गया है। मैल्टजर ने कड़े शब्दों में कहा कि ये मैच होकर रहेगा।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर ने जानबूझकर टॉप सुपरस्टार को चोटिल करने की थी कोशिश, SmackDown में हुई बड़ी गलती पर क्या थी विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया?WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ी खबर21 अगस्त को SummerSlam पीपीवी का आयोजन होगा। जॉन सीना के बिजी शेड्यूल के कारण उनके आने की संभावनाएं कम हो गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि शायद वो नजर नहीं आएंगे। डेव मैल्टजर ने अब फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। मैल्टजर ने साफ कह दिया कि फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है और सीना इस पीपीवी में वापसी करेंगे।ये भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को दिग्गज ने दी मैच की चुनौती, फेमस सुपरस्टार ने AEW में डेब्यू कर चौंकायामैल्टजर ने ये भी कहा कि रेंस और सीना का मैच मेन इवेंट में होगा। Money in the Bank पीपीवी में रोमन रेंस का मुकाबला ऐज के साथ होगा। इस मैच में ऐज की जीत होगी ये कहना मुश्किल होगा। रोमन रेंस यहां अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी हो सकती है क्योंकि फैंस भी नजर आएंगे। इसके बाद सीना और रोमन रेंस की राइवलरी शुरू होगी।सीना और रोमन रेंस के बीच इस इवेंट में मैच होगा और फैंस को काफी मजा आएगा। फैंस भी इस मैच की मांग काफी समय से कर रहे थे। रोमन अगर इस मैच को जीतेंगे तो फिर उन्हें आगे के लिए फायदा होगा।ये भी पढ़ें:जिंदर महल द्वारा किए गए बवाल और मौजूदा चैंपियन की हार से WWE में छाई गम की लहर, 28 सालों का रिकॉर्ड टूटाOnce they experience the #IslandOfRelevancy.. They always want more. Edge’s Bucket List: ✅ ROMAN REIGNS vs EDGE. 1 v 1. FIRST TIME EVER. LIVE CROWD. LETS GO! #MITB https://t.co/aj5mTzRopr— Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 26, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!