Seth Rollins: WWE की नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए घमासान शुरू हो गया है। इसके लिए आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पहुंच गए है। अब देखना होगा कि उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इसका खुलासा हो जाएगा। खैर इससे पहले एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने हुंकार भर दी है।WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में दो ट्रिपल थ्रेट मैच हुए। पहला मैच सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुआ। इसमें रॉलिंस ने जीत हासिल की। दूसरा मैच कोडी रोड्स, फिन बैलर और द मिज़ के बीच हुआ। बैलर ने जीत हासिल की। बैलर और रॉलिंस के बीच फिर पहला सेमीफाइनल हुआ। रॉलिंस ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। Smackdown में भी इस हफ्ते दो ट्रिपल थ्रेट मैच होंगे। पहला मैच बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी और शेमस के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला ऐज, एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो के बीच होगा। इन दोनों मैचों में जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार्स का सेमीफाइनल-2 में मैच होगा। जो भी जीतेगा वो फाइनल में एंट्री कर जाएगा। इसके बाद WWE Night of Champions में रॉलिंस के साथ उसका मुकाबला फाइनल में होगा। WWE The Bump शो में एजे स्टाइल्स ने फाइनल में पहुंचकर रॉलिंस से टकराने को लेकर कहा, मैं तैयार हूं। मुझे ये चाहिए। मैं उनका अहसानमंद हूं। पिछली बार जब हम मिले थे तब वो पूरी तरह सक्षम थे। इस बार ऐसा नहीं रहेगा। मैं ये बात साबित कर दूंगा।क्या WWE Night of Champions में Seth Rollins नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे?एजे स्टाइल्स को उनके फैक्शन के साथ ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में खबर सामने आई थी कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स होंगे। रोमन रेंस भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में एंट्री करेंगे। उनके अगले प्रतिद्वंदी को लेकर अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है। वहीं सैथ रॉलिंस इस बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के पक्के दावेदार माने जा रहे हैं। अगर फाइनल में उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होगा तो फिर मजा आएगा।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseAJ Styles vs. Seth Rollins.World Heavyweight Championship.Night of Champions.6223389WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।