Sheamus: WWE Clash at the Castle इवेंट का आयोजन 3 सितंबर को होगा। इस इवेंट में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर (Gunther) का मुकाबला शेमस (Sheamus) के साथ होगा। इस मुकाबले से पहले अब शेमस ने गुंंथर को खतरनाक धमकी दे दी है। गुंथर जब से ब्लू ब्रांड में आए है तो उन्हें अच्छा पुश मिला है। रिकोशे को हराकर उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को उन्होंने नाकामुरा के खिलाफ भी रिटेन किया था। वैसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप इस समय बहुत चर्चा में है। आपको बता दें 510 दिन बाद ये चैंपियनशिप बड़े इवेंट में डिफेंड की जाएगी। अंतिम बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को WrestleMania 37 में डिफेंड किया गया था। शेमस के पास अब ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का खास मौका होगा। अगर वो इस चैंपियनशिप को जीत लेंगे तो फिर इतिहास रच देंगे। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ था। शेमस ने ये मुकाबला खास अंदाज में जीत लिया।WWE दिग्गज शेमस ने ट्विटर के जरिए दी खास प्रतिक्रियाअब ऐसा लग रहा है कि WWE शेमस को पुश देना चाहता है। Clash at the Castle इवेंट में शेमस चैंपियन भी बन सकते हैं। खैर गुंथर को लेकर उन्होंने अब बड़ी बात कह दी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा,रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच भूल जाओ। शेमस और गुंथर का मुकाबला Clash at the Castle इवेंट में सबसे बड़ा होगा। Sheamus@WWESheamusForget Roman V Drew.. Sheamus V Gunther ‘The Foregone Conclusion’ will be the big banger at Clash at the Castle in the Belly of The Red Dragon 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿 who you got?6070415Forget Roman V Drew.. Sheamus V Gunther ‘The Foregone Conclusion’ will be the big banger💥 at Clash at the Castle in the Belly of The Red Dragon 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿 who you got? https://t.co/MSltCgHhzOगुंथर और शेमस के बीच मैच बहुत ही जबरदस्त रहेगा। गुंजर को टक्कर देना इस समय बहुत मुश्किल हो रहा है। हालांकि शेमस के पास पुराना अनुभव है। फैंस इस मैच को देखने के लिए उत्साहित जरूर होंगे। WWE में शेमस ने अभी तक अच्छा काम किया है। उनका दूसरा रन भी अच्छा चल रहा है। WWE ने उन्हें अच्छा पुश दिया और कुछ शानदार स्टोरीलाइन्स का वो अभी तक हिस्सा रहे। अब देखना होगा कि Clash at the Castle इवेंट में वो चैंपियन बन पाएंगे या नहीं।WWE@WWEThis one should be special.@Gunther_AUT will defend the #ICTitle against @WWESheamus at #WWECastle!ms.spr.ly/6013jZ2Ld8936937This one should be special.@Gunther_AUT will defend the #ICTitle against @WWESheamus at #WWECastle!ms.spr.ly/6013jZ2Ld https://t.co/vIh0mrD3b7WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।