WWE के पूर्व सुपरस्टार रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) को शुरुआत में ट्रिपल एच (Triple H) के खिलाफ अपनी बुकिंग पसंद नहीं आई थी। हालांकि, अब उनकी इस राइवलरी को लेकर सोच बदल चुकी है। सितंबर 2002 से लेकर जून 2003 के बीच ट्रिपल एच और वैन डैम के बीच चार मैच हुए और सभी में ट्रिपल एच को जीत मिली थी। ट्रिपल एच उस समय में लगभग हर स्टोरीलाइन में विजेता रहे थे और उनपर आरोप लगे थे कि वह अपने साथियों को बर्बाद कर देते हैं।हाल ही में एक पोडकास्ट में बात करते हुए रॉब वैन डैम ने बताया है कि दो दशक पहले वह ट्रिपल एच को किस तरह देखते थे। उन्होंने कहा,"उस समय की परिस्थितियों से मैं खुश नहीं था। आप जब रिंग में ट्रिपल एच के साथ होते हैं तो फिर आपको प्रतिस्पर्धी चीज़ें दिमाग में नहीं लानी होती है क्योंकि आप दोनों ही क्राउड के लिए लड़ रहे हैं। आप यह नहीं कह सकते हैं कि कंपनी इस व्यक्ति का अधिक ध्यान दे रही है। वह बॉस की बेटी के साथ हैं तो ऐसा कहना उचित नहीं होगा।"WWE Today In History 🌐@WWE__HistorySeptember 22nd 2002, Unforgiven. HHH beat RVD to retain the World Title. @TripleH #WWENetwork #WWE #WWE2K15 #RAW http://t.co/qr7xRJmEqD3528September 22nd 2002, Unforgiven. HHH beat RVD to retain the World Title. @TripleH #WWENetwork #WWE #WWE2K15 #RAW http://t.co/qr7xRJmEqD2000 के दौर में ट्रिपल एच का WWE की क्रिएटिव टीम में अहम किरदार था। इस पद के कारण ही 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन के पास अपनी स्टोरीलाइन को अपने हिसाब से बनाने का मौका रहता था।WWE में ट्रिपल एच के खिलाफ मिली हार पर बदली रॉब वैन डैम की प्रतिक्रियाLOLWrestling.com@lolwrestlingRVD steals Triple H's water spit taunt at Unforgiven. Haitch's reaction is bigger than Stephanie getting RKO'd http://t.co/Bhqx13nhK321RVD steals Triple H's water spit taunt at Unforgiven. Haitch's reaction is bigger than Stephanie getting RKO'd http://t.co/Bhqx13nhK3कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपनी फिउड के बारे में दशकों बाद सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, रॉब वैन डैम ने ट्रिपल एच के साथ अपनी स्टोरीलाइन के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा"उनके साथ मेरे मैच शानदार रहे। वह एक शानदार रेसलर हैं। उस समय मैं यह सोच भी नहीं सकता था कि मैं इसे स्वीकार करूं, केवल इसलिए कि मुझे लगता था कि मैं फाइट के लिए अपना सबकुछ लगा देता था।"रॉब वैन डैम को 2021 में WWE के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। इस समारोह में ट्रिपल एच ने उनकी तारीफ की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।