Roman Reigns: WWE के अंदर और बाहर इस समय सभी का ध्यान द ब्लडलाइन (The Bloodline) में चल रहे सिविल वॉर पर है। कंपनी का यह टॉप ग्रुप टूट चुका है। पूर्व मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) का मानना है कि पॉल हेमन (Paul Heyman) इस स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।हालिया SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ का सामना पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस से हुआ था। सोलो ने बैकस्टेज शेमस के साथी रिज हॉलैंड पर हमला कर दिया था। सोलो और केल्टिक वॉरियर के बीच बहुत ही जबरदस्त मैच देखने मिला। हालांकि, अंत में शेमस को चोट लग जाने की स्थिति में मैच को रोकना पड़ गया। सोलो ने शेमस को चेक कर रही मेडिकल टीम पर भी हमला कर दिया। इसके बाद द उसोज़ ने एंट्री कर सिकोआ पर दो बार सुपरकिक मारी।Smack Talk के हालिया एपिसोड में डच मेंटल ने मैच के दौरान पॉल हेमन के चेहरे के बेहतरीन हाव-भाव पर बात की। उन्होंने कहा कि वाइज़मैन रिंग के बाहर बहुत ही रोचक दिखाई देते हैं। उनके चेहरे के हाव-भाव बहुत ही प्रभावी होते हैं। वो उस समय हो रही घटना को बयां करते हैं। उन्होंने कहा इस स्टोरीलाइन को पॉल हेमन के चेहरे के एक्शन बहुत रोचक बना रहे हैं। उन्होंने कहा,"क्या किसी ने मैच के दौरान पॉल हेमन पर गौर किया? वो मैच में कुछ ना कुछ करते हुए दिख रहे थे। वो आम तौर पर ऐसा नहीं करते लेकिन आज उनके चेहरे के हाव-भाव बहुत ही शानदार थे। द उसोज़ बस जाने ही वाले थे। मैं इस बारे में सोच ही रहा था कि क्या पॉल हेमन उनके लिए मायने नहीं रखते? तभी वो फिर से रिंग में आए। मुझे लगा जैसे उन्होंने मेरी बात सुन ली हो। वो वापस आए और उन्होंने पॉल को घूरा। पॉल हेमन इस स्टोरीलाइन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।"WWE Money in the Bank में होगा The Bloodline के बीच सिविल वॉरअब यह साफ हो चुका है कि द ब्लडलाइन ग्रुप खत्म हो गया है। Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट 1 जुलाई को लंदन में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में सोलो सिकोआ और रोमन रेंस का सामना द उसोज़ से होगा। अब देखना होगा कि भाइयों के बीच होने जा रहे इस सिविल वॉर में किसकी जीत होगी।Wrestling News@WrestlingNewsCoRoman Reigns and Solo Sikoa vs. The Usos just announced for WWE Money In The Bank.39788Roman Reigns and Solo Sikoa vs. The Usos just announced for WWE Money In The Bank. https://t.co/AGv6FLcI53WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।