Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस हफ्ते रॉ (Raw) में नज़र आए थे। शो में उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर अटैक कर दिया था और उनका हाथ तोड़ दिया था। उनके इस सैगमेंट को लेकर पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने द Drive-Thru पॉडकास्ट में बात की।जिम कॉर्नेट ने अपने पॉडकास्ट में उस सैगमेंट को लेकर बात की, जिसमें WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर बिना किसी इंट्रोडक्शन के आ गए थे और ना ही उनका कोई म्यूजिक प्ले हुआ था। इस सैगमेंट को लेकर उन्होंने कहा,"जैसे ही ब्रॉक लैसनर कर्टेन से बाहर आए थे, वहां पर कोई भी म्यूजिक नहीं बजा था। मुझे ये पसंद आया था क्योंकि ब्रॉक लैसनर को किसी भी इंटरव्यू का हिस्सा नहीं बनाना था और वो बैकस्टेज इंटरव्यू के बीच में आए थे। तभी 5 सेकेंड के लिए म्यूजिक बज जाता है। मुझे लगता है ये गलती रही होगी।"इसके अलावा जिम ने बताया कि वो इस सैगमेंट को कैसे बुक करते? उन्होंने कहा,"मैं इसे अनप्लानेड सैगमेंट की तरह ही बुक करता। मैं चाहता कि इस सैगमेंट द्वारा ब्रॉक लैसनर शो को टेक ओवर करें। ये ऐसा हो गया, जैसे वो अली के साथ बैठे हुए थे और किसी ने उनका म्यूजिक प्ले कर दिया।"WWE Night of Champions में Brock Lesnar और Cody Rhodes के बीच होगा मैचWWE Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में कोडी रोड्स को जीत मिली थी। इस मुकाबले में हार के बाद ब्रॉक लैसनर ने बदला लेने के लिए कोडी रोड्स पर अटैक कर दिया था, जिसके बाद ये दोनों स्टार्स एक बार फिर से एक-दूसरे का सामना करेंगे।WWE@WWEOh he's going to, Brock... just wait until #WWENOC this Saturday afternoon!2417233Oh he's going to, Brock... just wait until #WWENOC this Saturday afternoon! https://t.co/Fwsb3Dio4jइस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि ब्रॉक लैसनर इस मैच में बदला लेने के लिए काफी ज्यादा उतावले नज़र आ रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है। फिलहाल फैंस को एक दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।