WWE छोड़ने वाले दिग्गज का AEW में होगा डेब्यू? सीक्रेट प्लान आया सामने

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार AEW में करेगा डेब्यू? (Photo: Bobby Lashley Instagram)
पूर्व WWE स्टार AEW में करेगा डेब्यू? (Photo: Bobby Lashley Instagram)

Bobby Lashley AEW Debut Status: बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) अब WWE का हिस्सा नहीं हैं और वो अपने करियर में अगला कदम बढ़ाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। अगस्त में WWE से जाने के बाद से ही बॉबी लैश्ले के AEW में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में उनके साथी ने भी AEW डेब्यू किया और अब उनके संभावित तौर पर AEW में आने पर अपडेट दिया गया है।

Ad

बॉबी लैश्ले ने WWE में हर्ट बिजनेस फैक्शन में काफी सालों तक काम किया। इसमें उनके साथ MVP, शेल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर मौजूद थे। कई फैंस को लगता है कि इस फैक्शन का क्षमता के अनुसार उपयोग नहीं किया गया। अब ऐसा लग रहा है कि MVP अपने इस ग्रुप को वापस तैयार करना चाहते हैं और यह चीज़ WWE के बाहर हो सकती है।

MVP ने AEW Dynamite: Grand Slam स्पेशल एपिसोड में चौंकाने वाली अपीयरेंस दी। इसी बीच उन्होंने प्रिंस नाना को कंफ्रंट किया और स्वर्व स्ट्रिकलैंड को लेकर बात की। वो बॉबी लैश्ले और बैंजामिन के साथ नज़र नहीं आए। हालांकि, WrestlePurists की रिपोर्ट के अनुसार कुछ ही समय में यह चीज़ देखने को मिल सकती है।

X पर थोड़े समय पहले ही WrestlePurists ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि MVP और बॉबी लैश्ले के AEW में डेब्यू का प्लान काफी महीनों से सीक्रेट रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑल माइटी की AEW में अक्टूबर 2024 में अपीयरेंस देखने को मिल सकती है। इसी के साथ वो अपने फैक्शन को AEW में नए सिरे से डेब्यू करके शुरू कर सकते हैं।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जैफ जैरेट को लगता है कि बॉबी लैश्ले AEW में सफल हो सकते हैं

WWE दिग्गज जैफ जैरेट इस समय AEW का हिस्सा हैं। My Wold पॉडकास्ट पर बात करते हुए जैफ ने बताया कि बॉबी AEW में काफी शानदार काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"बॉबी लैश्ले अपने करियर में काफी आगे आए हैं। मैं TNA के दिनों में उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं। हम Impact/Anthem के दिनों की बात कर रहे हैं और अभी भी। उनका (AEW में) शामिल होना शानदार चीज़ होगी। वो काफी एथलेटिक हैं और शानदार दिखते हैं। वो खुद को चैंपियन के तौर पर लेकर चलते हैं और वो चीज़ों को कर सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications