Former WWE Star Calls Out Braun Strowman: रेसलिंग वर्ल्ड में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) की चर्चा चल रही है। WWE ने अचानक उन्हें रिलीज कर सभी को चौंका दिया है। किसी ने नहीं सोचा था कि दूसरी बार उन्हें कंपनी से निकाला जाएगा। स्ट्रोमैन ने अभी तक बढ़िया काम किया था। उन्हें किस कारण से बाहर किया गया ये भी किसी को नहीं पता है। खैर WWE से जाते हुए उन्हें चुनौतियां भी मिलने लग गई है। एक पूर्व WWE स्टार ने उन्हें मच के लिए ललकार दिया है। कंपनी ने कटाना चांस, केडेन कार्टर, डकोटा काई, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेना बैजलर, गैलस (मार्क कोफे, वोल्फगैंग और जोई कोफे), गीगी डोलिन, कोरा जेड, एडी थ्रोप, जकारा जैक्सन, ओरो मेंसा, जेवियर बर्नल और रिले ओसबोर्न को रिलीज कर दिया है। इसमें ब्रॉन स्ट्रौमैन और डकोटा काई का बड़ा नाम है। दोनों कंपनी में टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि काई को आने वाले समय में पुश मिलेगा लेकिन ये नहीं हो पाया। पूर्व WWE स्टार जेम्स एल्सवर्थ को सात साल पहले कंपनी में देखा गया था। उन्होंने इस बार स्ट्रोमैन को आड़े हाथ लिया है। एल्सवर्थ ने सीधा और सरल संदेश दिया। उन्होंने 2016 में Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन को मारते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और रीमैच की बात कही। WWE ने एक और स्टार को किया रिलीज WWE में रिलीज किए जाने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। बैकस्टेज हलचल मची हुई है। किसी का भी नंबर अब आ सकता है। कंपनी ने NXT स्टार डैनी पामर को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी। पामर ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीर अपलोड करते हुए कहा, मुझे मेरी लाइफ के प्यार से मिलाने के लिए WWE का बहुत शुक्रिया। पिछले साल मेरे लिए काफी शानदार रहे। ऑफिशियल तौर पर अपने करियर को खत्म करना एक कड़वा और मीठा अहसास है। मैं तब तक चली जब तक मेरे पांव चलते रहे। हमारा शरीर एक गिफ्ट है। मैं इस अगले अध्याय की प्रतिक्षा कर रही हूं। भगवान मुझे अपना बिजनेस वापस लाने के साथ कुछ सपने भी दे रहे हैं। सपोर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद। View this post on Instagram Instagram Post