खूंखार Bloodline मेंबर की WWE दिग्गज Brock Lesnar से हुई तुलना, दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WWE में ब्रॉक लैसनर जैसे रेसलर की हुई तारीफ (Photos: WWE.com)
WWE में ब्रॉक लैसनर जैसे रेसलर की हुई तारीफ (Photos: WWE.com)

Jacob Fatu compared to Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) 2002 में WrestleMania 18 के बाद हुई रॉ (Raw) में WWE का हिस्सा बने थे। अब एक पूर्व WWE स्टार ने हाल में डेब्यू किए रेसलर की ब्रॉक लैसनर से तुलना की है। उन्होंने इस स्टार की तारीफों के पुल बांधे हैं।

Ad

रेसलिंग दिग्गज मिडियन सालों पहले WWE में काम करते थे और अब उन्होंने खूंखार ब्लडलाइन मेंबर जेकब फाटू की तुलना ब्रॉक से की है। उनका मानना था कि जेकब को देखकर उन्हें ब्रॉक की याद आती है। लैसनर ने कंपनी में आते ही खुद को एक बड़ा स्टार बना लिया था। ऐसा ही कुछ जेकब के साथ है, जिन्होंने जून में डेब्यू करके सबको प्रभावित किया है।

मिडियन ने 1996 से 2001 के बीच में WWE के साथ काम किया। उन्होंने हाल में द अंडरटेकर के Six Feet Under with Mark Calaway पॉडकास्ट में उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने जेकब फाटू के मेन रोस्टर पर प्रभाव को लेकर सिर्फ अच्छी ही बातें कहीं। उन्होंने कहा,

"एक मॉन्स्टर। मैंने ऐसा किसी को नहीं देखा है, शायद ब्रॉक लैसनर के बाद। वह अलग थे। वह रेसलिंग और UFC में इतना बड़ा नाम थे। मैंने इससे बेहतर कोई कभी नहीं देखा है, जो आए और तुरंत ही फैंस, स्टार्स और अन्य लोगों में डर फैला दे। वह (जेकब फाटू) अद्भुत हैं। फिर से, वह समोअन हैं, आप समझ रहे हैं? वह गलत नहीं कर सकते हैं।"

आप उनकी बातचीत यहां देख और सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Bad Blood 2024 में मैच लड़ते नजर आएंगे Jacob Fatu

जेकब फाटू और सोलो सिकोआ WWE Bad Blood 2024 में एक टैग टीम मैच के दौरान रोमन रेंस और कोडी रोड्स से मुकाबला लड़ रहे होंगे। यह मैच 13 सितंबर 2024 को SmackDown के USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर एपिसोड के दौरान ही बना और अप्रूव हुआ था। यह रोमन रेंस का WrestleMania XL के बाद पहला मैच है। इसमें वह अपने WrestleMania विरोधी के साथ ही टैग टीम बनाकर काम करेंगे। रोमन पहले ही इशारा कर चुके हैं कि वह इस मैच के बाद रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। यह देखना होगा कि इस टैग टीम मैच में कौन जीतता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications