'भयानक'- 8 साल पहले WWE रिंग में Brock Lesnar ने खेला था 'खूनी खेल', याद कर सहमा पूर्व स्टार

WWE
पूर्व WWE सुपरस्टार की खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Dijak Recalled Randy Orton vs Brock Lesnar Match: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) लंबे समय से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उनकी वापसी की अफवाहें और अटकलें लगातार सामने आती रहती हैं। वो आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चा में भी रहते हैं। आठ साल पहले लैसनर एक ऐसी घटना में शामिल थे जिसमें मैच के दौरान एक प्रमुख WWE स्टार गंभीर रूप से इंजर्ड हो गया था। हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार डाइजैक ने उस चीज को याद किया जिसने रेसलिंग वर्ल्ड में काफी चिंता पैदा कर दी थी।

Ad

SummerSlam 2016 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रैंडी ऑर्टन से हुआ था। इस मुकाबले को बिल्ड करने में कंपनी को काफी समय लग गया था। द बीस्ट ने मैच में दबदबा बनाते हुए ऑर्टन को कई सुपलेक्स लगाए। F-5 के असफल प्रयास के बाद लैसनर ने अपने ग्लव्स उतार दिए और ऑर्टन के सिर पर कोहनी से भयानक वार किया। ऑर्टन के सिर पर गहरा घाव हो गया था और लगातार खून निकल रहा था। अंत में रेफरी ने लैसनर को जीत देते हुए मैच रोक दिया। वैसे लैसनर के इस खूनी खेल से सभी सहम गए थे।

SHAK Wrestling को हाल ही में डाइजैक ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच हुई घटना पर खुलकर बात की, जो WWE इतिहास का विवादास्पद पल माना जाता है। पूर्व NXT स्टार ने इस घटना को काफी भयानक बताया। उन्होंने कहा,

मैं ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच हुई घटना से 10 फीट दूर था और ये बहुत ही भयानक था।

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर ने लड़ा था मैच

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया और अंत में कोडी ने जीत हासिल की। तब से लैसनर WWE टीवी पर नज़र नहींं आए हैं। अब फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ट्रिपल एच ने कहा था कि द बीस्ट की वापसी उनके ऊपर ही निर्भर करती है। उन्होंने ये भी बताया था कि वो जब वापस आना चाहेंगे तब हम बातचीत के लिए तैयार रहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications