WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए WWE में परिस्थितियां बिगड़ती जा रही हैं क्योंकि जे उसो (Jey Uso) और जिमी उसो (Jimmy Uso) उनसे अलग हो चुके हैं। इसी वजह से मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में द उसोज़ (The Usos) vs रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) टैग टीम मैच का ऐलान किया गया है। अब कंपनी में पूर्व मैनेजर रह चुके डच मेंटल (Dutch Mantell) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) को लेकर बड़ा दावा किया है।अब Smack Talk पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड पर पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने कहा है कि द ब्लडलाइन का एंगल अभी खत्म नहीं होने वाला। उन्होंने बताया:"मैं नहीं मानता कि द ब्लडलाइन एंगल अभी समाप्त होगा। अब आपको इतिहास में जाकर पता लगाना होगा कि भाइयों में से लीडर कौन है। जे या जिमी उसो?"मेंटल ने ये भी संभावना जताई कि कंपनी टीम के मेंबर्स के बीच कई सिंगल्स मैच भी बुक कर सकती है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:"मुझे लगता है कि उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच मिलने चाहिए या सोलो सिकोआ के साथ भी वन-ऑन-वन मैच होना चाहिए। वो इस तरह से स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाए रख सकते हैं। ये बात भी मुझे पसंद है कि ये स्टोरीलाइन मैचों में बिना कोई शर्त के भी रोमांचक बनी रही है। वो एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं। यहां कोई नो डिसक्वालिफिकेशन या केज मैच जैसी चीज़ें नहीं देखी गई हैं।"Konnan के अनुसार WWE, The Bloodline से नए मेंबर्स को जोड़ सकती हैअनोआ'ई फैमिली ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को कई महान रेसलर्स दिए हैं और इस समय परिवार के ऐसे कई नाम हैं जो पूरी दुनिया में छाने के मौके का इंतज़ार कर रहे हैं। Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर कॉनन ने बताया कि आफा, सिका और रिकिशी इस स्टोरीलाइन में कहीं दिखाई नहीं दिए हैं।कॉनन ने कहा:"ये सोचने योग्य बात है कि अभी तक आफा, सिका और रिकिशो का इस स्टोरीलाइन में अपीयरेंस नहीं करवाया है। वहीं भविष्य में द रॉक को इसमें शामिल करने पर भी विचार किया जा सकता है।"Jamie Iovine@Jamie_iovineIt’s Money in the Bank. The Usos, Roman and Solo face off. Rikishi comes out with 6 pairs of yellow sunglasses. The Bloodline is healed through the power of dance8541679It’s Money in the Bank. The Usos, Roman and Solo face off. Rikishi comes out with 6 pairs of yellow sunglasses. The Bloodline is healed through the power of dance https://t.co/bKFO3a7AheWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।