पूर्व WWE Superstar ने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins के खिलाफ मैच की आवाज उठाई, दिया बहुत बड़ा बयान

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया
पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया

Seth Rollins: पूर्व WWE स्टार EC3 ने हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ किसी समय मैच लड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बात की।

Ad

यह कोई रहस्य नहीं है कि रॉलिंस को न केवल WWE में बल्कि आज पूरे रेसलिंग जगत में टॉप प्रतिभाओं में गिना जाता है। उन्होंने पिछले कई सालों में एक प्रमुख आकर्षण के रूप में अपनी क्षमता साबित की है और कई शो में सुर्खियां बटोरी हैं।

हाल ही में उन्होंने Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया था। रॉलिंस ने जीत के साथ यह बता दिया था कि वो एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में इस समय काम कर रहे हैं।

सैथ रॉलिंस के साथ रिंग में उतरने में रूचि रखने वाले रेसलर्स की सूची अंतहीन है, जिनमें से EC3 भी हैं। Sportskeeda's UnSKripted के एपिसोड में, NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने FCW में अपने समय के दौरान रॉलिंस के साथ लॉकर रूम साझा करने को याद किया।

मैं उनके फिनिशर के बाद किकआउट कर लूंगा क्योंकि कोई और ये नहीं कर सकता। सैथ इतने लंबे समय से टॉप पर हैं। वह एक अद्भुत प्रतिभा है, एक और लड़का जो एफसीडब्ल्यू प्रणाली के माध्यम से आया है। उन्होंने इससे पहले भी बड़ी सफलता हासिल की। WWE में अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ सफलता हासिल की।

उन्होंने खुलासा किया कि हालांकि उन्हें कभी भी रॉलिंस के खिलाफ पूर्ण मुकाबले में मुकाबला करने का मौका नहीं मिला। EC3 ने कहा कि वह खचाखच भरे क्राउड के सामने रॉलिंस के खिलाफ जरूर मैच लड़ना चाहेंगे।

हमने केवल एक बार रेसलिंग की है, और वह एक बार एजेंटों के सामने Raw से पहले एक अभ्यास मैच था। यह अद्भुत था। पांच मिनट के लिए और मुझे लगता है कि उन्होंने मेरी पीठ पर बैकफ्लिप किया। तो एकमात्र जिस समय मैंने सैथ रॉलिंस के साथ रेसलिंग की, वह मूल रूप से किसी के सामने नहीं थी। लेकिन मैं इसे कई लोगों के सामने करना पसंद करूंगा।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर आई थी प्रतिक्रिया

Sportskeeda's UnSKripted के एपिसोड में ही पूर्व WWE स्टार ने कहा कि वह गोल्डबर्ग को अपने साथ स्क्वायर सर्कल के अंदर कदम रखते देखना पसंद करेंगे।

मुझे बिल को चुनौती देते हुए देखना अच्छा लगेगा। मैं उन्हें WWE रन के दौरान पहने हुए काले और सफेद गियर पहनकर रिंग में आते देखना पसंद करूंगा। मुझे उन्हें कुछ हवाई पंच और किक मारते हुए देखना अच्छा लगेगा। मैं स्पीयर के रास्ते से हटना चाहूंगा और फिर उन्हें अपना फिनिशर लगाकर टाइटल रिटेन करना चाहूंगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications