Baron Corbin Predicts Randy Orton WrestleMania 41 opponent: WWE फैंस के लिए पिछले स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में वह पल बेहद निराशाजनक था जब केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने अपनी चोट का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी गर्दन में चोट है और उसको ठीक कराने के लिए उन्हें सर्जरी करानी होगी। इसके चलते वह WrestleMania 41 मिस कर देंगे। रैंडी ऑर्टन भी बाहर आए थे, लेकिन उन्होंने केविन पर कोई हमला नहीं किया था। अब WWE से निकाले गए सुपरस्टार ने रैंडी ऑर्टन के WrestleMania 41 में विरोधी का नाम सुझाया है।
बैरन कॉर्बिन का 12 साल लंबा WWE करियर पिछले साल खत्म हो गया था। अब उन्होंने रैंडी ऑर्टन के लिए साल के सबसे बड़े शो में एक विरोधी का नाम सुझाया है। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि इस रेसलर का मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ है, लेकिन रैंडी ऑर्टन के साथ उनका आखिरी सिंगल्स मैच 22 साल पहले देखने को मिला था। यह कोई और नहीं बल्कि WWE दिग्गज गोल्डबर्ग हैं। एक चौंकाने वाली बात यह है कि बैरन और गोल्डबर्ग का कभी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। यह दोनों Royal Rumble 2017 में रंबल मैच के हिस्सा थे। रैंडी ऑर्टन के WrestleMania 41 में विरोधी का नाम सुझाते हुए बैरन ने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया है वह आप देख सकते हैं।
रैंडी ऑर्टन की स्टोरी केविन के साथ चल रही थी और यह दोनों पिछले साल से ही एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। अब अगर बात करें गोल्डबर्ग की तो उन्हें आखिरी बार Bad Blood 2024 में रिंगसाइड देखा गया था। उस दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने उनकी बेइज्जती कर दी थी। इसके चलते वह रिंग में आ गए थे। यह बात और है कि गुंथर को सैमी ज़ेन के हमले के चलते पहले ही रिंग से बाहर जाना पड़ा था।
WWE में 22 साल पहले रैंडी ऑर्टन vs गोल्डबर्ग सिंगल्स मैच में किसको जीत मिली थी?
रैंडी ऑर्टन और गोल्डबर्ग आखिरी बार 18 अगस्त 2003 को हुए Raw एपिसोड में एक सिंगल्स मैच में आमने सामने आए थे। इसके बाद इनके जितने भी मुकाबले हुए उसमें कई रेसलर्स शामिल थे। उनके आखिरी और इकलौते सिंगल्स मैच में गोल्डबर्ग को जीत मिली थी। अब देखना होगा कि यह दोनों कब एक सिंगल्स मैच का हिस्सा होते हैं, और उस मुकाबले में किसके हाथ जीत लगती है।